बरेली पहुंचे CM योगी, दिवंगत विधायक श्याम बिहारी लाल को दी श्रद्धांजलि

CM

Share This Article

बरेली में शोक की लहर, विधायक के निधन से हर आंख नम

बरेली के फरीदपुर से भाजपा विधायक प्रोफेसर डॉ. श्याम बिहारी लाल के आकस्मिक निधन से पूरे प्रदेश में शोक की लहर दौड़ गई है। शुक्रवार को हार्ट अटैक से उनके निधन की खबर जैसे ही फैली, फरीदपुर से लेकर बरेली तक हर वर्ग के लोग गमगीन हो गए। शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वयं बरेली पहुंचे और दिवंगत विधायक को श्रद्धांजलि अर्पित की। उनके साथ भाजपा प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंह, जल संसाधन मंत्री स्वतंत्र देव सिंह भी थे।

सीएम योगी ने दी श्रद्धांजलि, परिवार को बंधाया ढांढस

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार सुबह करीब 10:43 बजे शक्तिनगर कॉलोनी स्थित दिवंगत विधायक के आवास पहुंचे। उन्होंने सबसे पहले विधायक के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इसके बाद मुख्यमंत्री परिवार के साथ एकांत में बैठे और पत्नी, दोनों बेटियों और बेटे ईशान से मिलकर गहरा दुख व्यक्त किया।

सीएम योगी ने परिवार को ढांढस बंधाते हुए कहा,
घबराने की जरूरत नहीं है, हिम्मत रखिए। पूरी भाजपा और सरकार इस दुख की घड़ी में आपके साथ खड़ी है।

बेटियों और बेटे के भविष्य को लेकर की चर्चा

मुख्यमंत्री ने परिवार से बातचीत के दौरान दिवंगत विधायक की बेटियों और बेटे के भविष्य के बारे में भी जानकारी ली। विधायक की बेटी शिल्पी ग्वाल ने बताया कि वह बरेली में ही रक्षा संपदा अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं। मुख्यमंत्री ने दूसरी बेटी और बेटे ईशान के करियर को लेकर भी बातचीत की।

‘पार्टी को अपूरणीय क्षति’ – सीएम योगी

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि डॉ. श्याम बिहारी लाल के निधन से पार्टी को बड़ी क्षति हुई है, जिसकी भरपाई संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि ईश्वर की इच्छा के आगे कोई कुछ नहीं कर सकता, इस दौरान वन मंत्री डॉ. अरुण कुमार, कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह, कृषि मंत्री बलदेव सिंह औलख भी थे।

15 मिनट तक परिवार के साथ रहे मुख्यमंत्री

करीब 15 मिनट तक मुख्यमंत्री परिवार के साथ रहे। इसके बाद वे 10:58 बजे त्रिशूल एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गए। मुख्यमंत्री के दौरे के दौरान प्रशासन पूरी तरह सतर्क रहा। मुख्यमंत्री ने अंतिम संस्कार से जुड़ी व्यवस्थाओं और सुरक्षा इंतजामों की जानकारी लेने के लिए जिलाधिकारी को दिवंगत विधायक के आवास पर बुलाया। जिलाधिकारी अविनाश सिंह तत्काल मुख्यमंत्री के समक्ष उपस्थित हुए और उन्हें सभी तैयारियों से अवगत कराया। डीएम अविनाश सिंह और एसएसपी घर के बाहर मौजूद रहे।

भाजपा झंडे में लिपटा पार्थिव शरीर

मुख्यमंत्री के रवाना होने के बाद अंतिम संस्कार की तैयारियां शुरू की गईं। दिवंगत विधायक के पार्थिव शरीर को फूल-मालाओं से सजाया गया और भाजपा के झंडे में लपेटकर अंतिम यात्रा की तैयारी की गई।

मंत्री-विधायकों ने दिया कंधा

दोपहर करीब एक बजे शक्तिनगर कॉलोनी से अंतिम यात्रा फरीदपुर के लिए रवाना हुई। पार्थिव शरीर को स्वर्ग वाहन तक ले जाने के दौरान कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह, वन मंत्री डॉ. अरुण कुमार और कैंट विधायक संजीव अग्रवाल सहित कई जनप्रतिनिधियों ने कंधा दिया।

फरीदपुर में उमड़ा जनसैलाब, बाजार रहे बंद

फरीदपुर पहुंचते ही लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। दिवंगत विधायक के सम्मान में व्यापारियों ने पूरे दिन बाजार बंद रखा। हर गली, हर चौराहे पर शोक की तस्वीर दिखी। लोग अपने लोकप्रिय नेता को अंतिम विदाई देने के लिए घरों से बाहर निकल आए।

यह भी पढ़ें : Varanasi में 72वीं नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप कल होगी शुरू, पीएम मोदी चैम्पियनशिप का करेंगे वर्चुअल उद्घाटन

नम आंखों से दी अंतिम विदाई

शाम करीब चार बजे फरीदपुर के बक्सरिया स्थित मुक्तिधाम में बेटे ईशान ने पिता को मुखाग्नि दी। अंतिम संस्कार के दौरान हर आंख नम थी। लोगों ने कहा कि फरीदपुर ने एक सरल, जमीन से जुड़े और कर्मठ जनप्रतिनिधि को खो दिया।

हार्ट अटैक से हुआ निधन

बताया गया कि शुक्रवार को सर्किट हाउस में बैठक के बाद भोजन के दौरान विधायक के सीने में तेज दर्द उठा। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन हालत बिगड़ती चली गई और डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों के अनुसार, हार्ट अटैक से उनका निधन हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Channel

Advertisement

[wonderplugin_slider id=1]

Live Poll

Are You Satisfied DD News UP

Also Read This