उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नवम्बर माह के पहले सोमवार को आयोजित ‘जनता दर्शन’ के दौरान प्रदेश भर से आए फरियादियों की समस्याओं को सुना और अधिकारियों को त्वरित समाधान के निर्देश दिए। इस अवसर पर लगभग 60 से अधिक पीड़ितों ने अपनी-अपनी समस्याओं के साथ मुख्यमंत्री से मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार हर प्रदेशवासी की सुरक्षा और सम्मान के लिए प्रतिबद्ध है और किसी की भी समस्या का निस्तारण समय पर सुनिश्चित किया जाएगा।
पुलिस कार्रवाई पर उठे सवाल, सीएम ने तत्काल समाधान का आदेश दिया –
जनता दर्शन का यह आयोजन प्रशासनिक पारदर्शिता और जनता के साथ संवाद का प्रतीक माना जा रहा है। फरियादियों में सबसे अधिक असंतोष पुलिस कार्रवाई और जमीन कब्जा मामलों में देखा गया। कई पीड़ितों ने चोरी की घटनाओं के मामले में रिकवरी न होने की शिकायत की। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को कड़ा निर्देश दिया कि हर मामले की गंभीरता से जांच कर शीघ्र कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि पीड़ितों की संतुष्टि प्राथमिकता है और किसी भी मामले को टाला नहीं जाएगा।
जनता दर्शन में बीमार फरियादियों को आर्थिक सहायता का आश्वासन, सीएम – इलाज के लिए सिर्फ एस्टिमेट भेजें
पुलिस से जुड़ी शिकायतों के अलावा कई फरियादियों ने आर्थिक सहायता की भी मांग की। एक पीड़ित ने अपने इलाज के लिए वित्तीय मदद की आवश्यकता जताई। इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि केवल अस्पताल से एस्टिमेट बनवाकर भेज दीजिए और अपने मरीज का ध्यान रखिए, बाकी सरकार की जिम्मेदारी है। योगी आदित्यनाथ ने स्पष्ट किया कि किसी भी जरूरतमंद का इलाज धन की कमी के कारण रुकना नहीं चाहिए। सरकार हर जरूरतमंद के इलाज के लिए पहले दिन से ही खड़ी है।

यह भी पढ़ें – सरदार पटेल की 150वीं जयंती: सीएम योगी बोले- आधुनिक भारत के शिल्पी थे लौहपुरुष, देश उनका कृतज्ञ रहेगा
नन्हे-मुन्नों को चॉकलेट देकर सीएम ने किया प्रोत्साहित, बच्चों के साथ अपनत्व और स्नेह का अहसास –
जनता दर्शन के दौरान मुख्यमंत्री ने फरियादियों के साथ आए बच्चों का भी हालचाल जाना। बच्चों के सिर पर हाथ फेरकर उन्हें दुलार किया और सभी को चॉकलेट वितरित की। मुख्यमंत्री ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि खूब पढ़ाई करो, खेलों में भाग लो और माता-पिता का नाम रोशन करो। इस छोटे से कदम ने बच्चों में प्रसन्नता और अपनत्व की भावना पैदा की।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जनता दर्शन ने यह संदेश भी दिया कि प्रदेश सरकार न केवल शिकायतों का समाधान कर रही है, बल्कि आम जनता के प्रति संवेदनशील और सुलभ है। इस दौरान अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि सभी मामलों का समयबद्ध निस्तारण करें और पीड़ितों से नियमित फीडबैक लें। जनता दर्शन न केवल प्रशासनिक जवाबदेही बढ़ा रहा है, बल्कि समाज में विश्वास और सहयोग की भावना भी मजबूत कर रहा है।
जन-जन की समृद्धि एवं खुशहाली हेतु प्रतिबद्ध #UPCM @myogiadityanath ने आज लखनऊ स्थित अपने सरकारी आवास पर ‘जनता दर्शन’ में प्रदेश के विभिन्न जनपदों से आए लोगों की समस्याएं सुनीं।
मुख्यमंत्री जी ने संबंधित अधिकारियों को जनसमस्याओं के त्वरित निराकरण हेतु निर्देशित किया।… pic.twitter.com/N1WBkeb9Xg
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) November 3, 2025









