CM Yogi का संदेश: माफिया से मुक्त भूमि पर गरीबों के लिए आशियाना
सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस अवसर पर कहा कि आज कार्तिक पूर्णिमा के पावन पर्व पर उन्हें जरूरतमंदों को आवास उपलब्ध कराने का अवसर मिला। उन्होंने स्पष्ट किया कि पहले समाजवादी पार्टी की सरकार में DGP आवास के सामने माफिया सरकारी भूमि पर कब्जा कर आलिशान कोठी बना लेते थे, लेकिन कोई रोकने वाला नहीं था। अब उत्तर प्रदेश में माफिया वृत्ति पनपने की गुंजाइश नहीं रहेगी।
सीएम योगी ने उदाहरण देते हुए बताया कि कुकरैल क्षेत्र में माफिया ने जमीन कब्जा कर घर और मॉल बना लिया था, जिसमें बांग्लादेशी और रोहिंग्या भी रह रहे थे। अब यह भूमि खाली कराकर गरीबों को आवास दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि माफिया से सहानुभूति रखना, जैसे पैर पर कुल्हाड़ी मारना है। उत्तर प्रदेश सरकार जीरो टॉलरेंस नीति पर काम कर रही है और अब तक 60 लाख गरीबों को एक-एक आवास उपलब्ध कराया जा चुका है।
CM Yogi को लाभार्थियों ने दी दुआएं
अपने घर का मालिक बनने पर लाभार्थियों ने खुशी जताई और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार व्यक्त किया। शिखा अग्रवाल, जो प्रयागराज से लखनऊ में 12 साल से रह रही हैं, ने कहा कि उनकी छोटी नौकरी के कारण पहले सपना पूरा नहीं हो पाया, लेकिन अब मुख्यमंत्री योगी की कृपा से वह अपने माता-पिता के साथ इस फ्लैट में रह सकेंगी। उन्होंने कहा, “यह मेरे जीवन का सबसे बड़ा सपना था और अब वह पूरा हुआ।”
यह भी पढ़ें: Kanpur के CO ऋषिकांत शुक्ला निलंबित 100 करोड़ की बेनामी संपत्ति और अखिलेश दुबे गिरोह से संबंध के आरोप
योजना का नाम और फ्लैट का विवरण
योगी सरकार ने इस योजना का नाम सरदार वल्लभभाई पटेल आवासीय योजना रखा है। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कुल 72 फ्लैट की चाबियाँ लाभार्थियों को सौंपी। यह फ्लैट 36.65 वर्ग मीटर में निर्मित हैं और प्रत्येक की लागत 10.70 लाख रुपये है। कुल आठ हजार से अधिक लोगों ने आवेदन किया था। इस योजना में स्वच्छ पेयजल, बिजली, सुरक्षा और पार्किंग जैसी सुविधाएँ भी उपलब्ध कराई गई हैं।
माफिया से मुक्त भूमि पर निर्माण
इस परियोजना के तहत, पहले यह जमीन माफिया के कब्जे में थी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समय रहते यह भूमि खाली करवाई और इसे गरीबों के लिए सुरक्षित बनाया। इससे न केवल गरीबों को आशियाना मिल रहा है, बल्कि प्रदेश में माफिया और अवैध कब्जे की गतिविधियों पर भी नियंत्रण सुनिश्चित हुआ है। योगी सरकार ने यह स्पष्ट संदेश दिया है कि अब कोई भी माफिया या अवैध कब्जा कानून से ऊपर नहीं रहेगा।
योजना की सामाजिक और आर्थिक अहमियत
सरदार वल्लभभाई पटेल आवासीय योजना सिर्फ मकानों का निर्माण नहीं है, बल्कि यह उत्तर प्रदेश सरकार की गरीब कल्याण नीति का एक अहम हिस्सा है। इससे सामाजिक न्याय, सुरक्षित आवास और जीवन स्तर में सुधार सुनिश्चित होगा। सरकार की यह पहल उन परिवारों के लिए वरदान साबित होगी, जो लंबे समय से अपने घर के मालिक बनने का सपना देख रहे थे।







