
DRDO ने MPATGM मिसाइल का सफल परीक्षण कर बढ़ाई भारतीय सेना की मारक क्षमता
रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) ने भारत की रक्षा क्षमताओं को और मजबूत करते हुए मानव पोर्टेबल टैंक रोधी निर्देशित मिसाइल (MPATGM) का सफल परीक्षण किया है। यह परीक्षण हैदराबाद में एक गतिशील लक्ष्य पर किया गया, जिसमें मिसाइल की उच्च स्तरीय आक्रमण क्षमता पूरी तरह से सफल रही। MPATGM एक अत्याधुनिक थर्ड जेनरेशन







