बदायूं: शहरवासियों के लिए लंबे समय से प्रतीक्षित रिंग रोड परियोजना अब हकीकत की ओर बढ़ती दिख रही है। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने बदायूं में प्रस्तावित रिंग रोड के निर्माण के लिए डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट (DPR) तैयार कराने हेतु 1 करोड़ 6 लाख 15 हजार 365 रुपये की वित्तीय स्वीकृति प्रदान कर दी है। इसके साथ ही इस बहुप्रतीक्षित परियोजना को औपचारिक रूप से शुरुआत मिल गई है।
यह स्वीकृति 13 जनवरी 2026 को NHAI की परियोजना कार्यान्वयन इकाई (PIU) द्वारा जारी पत्र के माध्यम से दी गई है। डीपीआर तैयार करने की जिम्मेदारी मैसर्स मार्क टेक्नोक्रेट्स लिमिटेड को सौंपी गई है, जो वॉयंट्स सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड के साथ संयुक्त उपक्रम के रूप में कार्य करेगी। यह कार्य इटावा–फर्रुखाबाद–बरेली खंड से जुड़ी मौजूदा परामर्श सेवाओं के अंतर्गत ‘चेंज ऑफ स्कोप’ के जरिए कराया जाएगा, जिसे सक्षम प्राधिकारी की मंजूरी मिल चुकी है।
ट्रैफिक जाम से मिलेगी राहत, विकास को मिलेगा रफ्तार
रिंग रोड की डीपीआर तैयार होने के बाद इसके निर्माण का रास्ता साफ हो जाएगा। इसके बनने से शहर के भीतर से गुजरने वाले भारी वाहनों का दबाव कम होगा और बदायूं को जाम, सड़क दुर्घटनाओं और वायु प्रदूषण से बड़ी राहत मिलेगी। उझानी रोड, बरेली रोड और मुरादाबाद रोड जैसे प्रमुख मार्गों पर यातायात के सुचारु होने की उम्मीद है।
इसके साथ ही रिंग रोड परियोजना से शहर के बाहरी इलाकों में औद्योगिक, व्यावसायिक और आवासीय विकास को भी बढ़ावा मिलेगा। बेहतर कनेक्टिविटी के कारण निवेश के नए अवसर खुलेंगे और स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी।
परियोजना निदेशक की स्वीकृति के बाद जारी हुआ आदेश
NHAI के परियोजना निदेशक की स्वीकृति के बाद यह आदेश प्रबंधक (तकनीकी) सुजोत गुप्ता द्वारा जारी किया गया है। इसकी प्रतिलिपि NHAI के क्षेत्रीय कार्यालय लखनऊ और मुख्यालय नई दिल्ली को भी भेजी गई है, जिससे परियोजना की निगरानी और आगे की प्रक्रिया सुचारु रूप से आगे बढ़ सके।
केंद्रीय राज्यमंत्री ने बताया बड़ी उपलब्धि
केंद्रीय राज्यमंत्री बी.एल. वर्मा ने इस स्वीकृति को बदायूं के लिए बड़ी उपलब्धि बताया है। उन्होंने कहा कि रिंग रोड शहर के समग्र विकास के लिए बेहद जरूरी है। डीपीआर के लिए वित्तीय मंजूरी मिलने से अब परियोजना को गति मिलेगी और आने वाले समय में बदायूं को आधुनिक यातायात सुविधा का लाभ मिलेगा। उन्होंने यह भी कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार देशभर में बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए लगातार काम कर रही है।







