पटना। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण की वोटिंग खत्म हो चुकी है और इस बार राज्य के मतदाताओं ने मतदान में जबरदस्त उत्साह दिखाया है। पहले चरण में 18 जिलों की 121 विधानसभा सीटों पर वोट डाले गए, जहां शाम पांच बजे तक 60.13 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। यह पिछले 25 वर्षों में पहली बार है जब बिहार में मतदान का प्रतिशत 60 से ऊपर गया है। इससे पहले यह रिकॉर्ड वर्ष 2000 के चुनाव में बना था। आंकड़ों की मानें तो इस बार का मतदान 2020 की तुलना में लगभग 3 प्रतिशत अधिक रहा है, जिससे साफ संकेत मिल रहे हैं कि जनता में लोकतंत्र के प्रति जागरूकता और भागीदारी दोनों में वृद्धि हुई है।
बिहार चुनाव के पहले फेज में दोपहर 1 बजे तक ही मतदान का आंकड़ा पिछली बार से 9.2 प्रतिशत आगे निकल गया था, जबकि 3 बजे तक आधे से अधिक मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर लिया था। राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार बेगूसराय जिले ने सबसे ज्यादा उत्साह दिखाया, जहां 67.32 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया, जबकि सबसे कम वोटिंग शेखपुरा जिले में हुई, जहां यह आंकड़ा 52 प्रतिशत रहा। राजधानी पटना में भी मतदान का रुझान पिछली बार से थोड़ा बेहतर देखा गया। वर्ष 2020 में पूरे राज्य में 57.29 प्रतिशत मतदान हुआ था, जबकि इस बार के पहले चरण में यह आंकड़ा 60 प्रतिशत से ऊपर पहुंच गया है,
जो लोकतंत्र के लिए सकारात्मक संकेत है। राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि इस बार की बढ़ी हुई वोटिंग से राज्य के कई सीटों पर मुकाबला दिलचस्प हो सकता है। बड़े नेताओं — प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव और कांग्रेस के राहुल गांधी — की अपीलों का असर भी मतदान प्रतिशत पर साफ दिखाई दिया, क्योंकि सभी ने मतदाताओं से घरों से बाहर निकलकर मतदान करने की अपील की थी। विशेषज्ञों का मानना है कि बिहार में इस बार बंपर वोटिंग का सीधा फायदा उन उम्मीदवारों को मिल सकता है जिनके पक्ष में युवा और पहली बार वोट देने वाले मतदाता सक्रिय हुए हैं।
चुनाव आयोग ने बताया कि मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ और सभी जिलों से किसी बड़े व्यवधान की सूचना नहीं मिली। पहले चरण की वोटिंग के बाद अब सभी की निगाहें दूसरे चरण पर टिकी हैं, जहां कई हाई-प्रोफाइल सीटों पर राजनीतिक दलों की साख दांव पर होगी। बढ़े हुए मतदान प्रतिशत से यह भी साफ है कि बिहार की जनता इस बार बदलाव की नई उम्मीद लेकर निकली है और यह उत्साह आने वाले चरणों में भी जारी रह सकता है।







