नालंदा (बिहार)। बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण से पहले राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा है कि नालंदा जिले में मतदान केंद्रों पर लगे CCTV कैमरे करीब आधे घंटे तक बंद रहे। RJD ने इसे चुनावी गड़बड़ी की साज़िश बताते हुए कहा कि विरोध के बाद ही कैमरों को दोबारा चालू किया गया।
पार्टी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व ट्विटर) पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “नालंदा जिले में EVM पर लगे कैमरे आधे घंटे तक बंद रहे! बहुत हंगामा हुआ तब जाकर कैमरे चालू किए गए! हर बार जब कैमरे बंद होते हैं, तो उसी समय अवैध वाहनों की आवाजाही शुरू हो जाती है।”
RJD ने चुनाव आयोग पर उठाए सवाल
RJD ने चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर भी सवाल उठाते हुए कहा, “हर बार बेकार के बहाने बनाए जाते हैं। चुनाव आयोग को अपनी विश्वसनीयता और जनादेश के साथ खिलवाड़ नहीं करना चाहिए।”
पार्टी ने यह भी आरोप लगाया कि कैमरे बंद होने की घटनाओं में स्थानीय प्रशासन और कुछ अधिकारियों की मिलीभगत हो सकती है।
नालंदा जिला में EVM के कैमरे आधे घंटे तक बंद रहे! भारी हंगामा हुआ! तब जाके चालू हुआ कैमरा!
हर बार कैमरे बंद होने के पहले उस क्षेत्र में अवैध गाड़ियों की आवाजाही शुरू हो जाती है!
हर बार फालतू बहाने बनाए जाते हैं!@ECISVEEP अपनी विश्वसनीयता और जनादेश के साथ खिलवाड़ ना करे!… pic.twitter.com/U2jmP0NTDo— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) November 9, 2025
RJD उम्मीदवार अनु शुक्ला का बयान
इससे पहले लालगंज विधानसभा क्षेत्र से RJD उम्मीदवार अनु शुक्ला ने भी CCTV कैमरे बंद होने का मुद्दा उठाया था। उन्होंने कहा कि उन्होंने खुद अपने क्षेत्र में कैमरों की जांच की और जो कैमरे बंद थे, उन्हें चालू करवाने की कोशिश की।
अनु शुक्ला ने ANI से कहा, “CCTV कैमरा काम कर रहा था और हमने उस कैमरे को चालू करने की कोशिश की जो काम नहीं कर रहा था… लेकिन सुबह देखा कि महनार विधानसभा का CCTV कैमरा बंद है। यह बेहद गंभीर मामला है, क्योंकि चुनावी पारदर्शिता कैमरे की निगरानी पर निर्भर करती है।”
कांग्रेस ने भी उठाए आरोप
महागठबंधन की सहयोगी कांग्रेस पार्टी ने भी चुनावी गड़बड़ी का आरोप लगाया है। कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गुपचुप तरीके से चुनाव अधिकारियों से मिलते हैं। उन्होंने कहा, “जब भी गृह मंत्री पटना आते हैं, तो होटल की लिफ्ट में लगे CCTV कैमरों को कागज़ से ढक दिया जाता है। ये मुलाकातें पारदर्शिता पर सवाल खड़े करती हैं।” (लेकिन पवन खेडा की किसी भी बात dd News Up पुष्टि नहीं करता) |
बिहार में अब तक रिकॉर्ड मतदान
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 65.08% वोटिंग हुई है, जो राज्य के इतिहास में अब तक की सबसे अधिक मतदान दर है। दूसरे चरण के तहत 122 सीटों पर मतदान 11 नवंबर को होगा।
वहीं, चुनाव परिणाम 14 नवंबर को घोषित किए जाएंगे।







