Bihar चुनाव: शुरुआती रुझानों में जन सुराज पार्टी की स्थिति कमजोर नजर आ रही है। पार्टी किसी भी सीट पर आगे नहीं है। चनपटिया से जन सुराज के मनीष कश्यप और करगहर से रितेश पांडे जैसे बड़े उम्मीदवार भी पीछे चल रहे हैं।
Bihar में 6 और 11 नवंबर को दो चरणों में 243 सीटों के लिए मतदान पूरा हुआ था। आज 2600 से अधिक उम्मीदवारों की किस्मत खुलनी है। प्रशांत किशोर की नई पार्टी जन सुराज (JSP) ने भी इस बार बड़ी भागीदारी करते हुए 200 से ज्यादा सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे।
अब तक मिले रुझानों में जन सुराज की स्थिति बेहद कमजोर दिख रही है। पार्टी किसी भी सीट पर बढ़त हासिल नहीं कर पाई है। चनपटिया से मनीष कश्यप और करगहर से रितेश पांडे जैसे प्रमुख उम्मीदवार भी पीछे चल रहे हैं, जिससे साफ है कि शुरुआती चरण में पार्टी का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है।







