बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे और अंतिम चरण की वोटिंग को लेकर मतदाताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। राज्य में लोगों के जोश और लोकतंत्र के प्रति आस्था ने रिकॉर्ड बना दिया। शाम 5 बजे तक 67.14 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया, जो अब तक के चुनावों में सबसे अधिक माना जा रहा है। बिहार के 20 जिलों की 122 सीटों पर आज वोटिंग हुई, जिसमें कुल 1302 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई। मतदान केंद्रों पर सुबह से ही लंबी कतारें दिखीं। ग्रामीण इलाकों से लेकर शहरी क्षेत्रों तक, हर वर्ग और आयु के मतदाता अपने अधिकार का प्रयोग करने पहुंचे। चुनाव आयोग ने पूरे राज्य में शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के लिए अभूतपूर्व सुरक्षा व्यवस्था की थी।
मतदाताओं में जोश
राज्यभर में मतदान को लेकर मतदाताओं में गजब का उत्साह देखा गया। विशेष रूप से महिलाओं और युवाओं की भागीदारी ने सबका ध्यान खींचा। कई इलाकों में मतदान केंद्र खुलते ही वोटरों की भीड़ उमड़ पड़ी। किशनगंज जिले में सबसे ज्यादा 76.26% मतदान हुआ, जबकि जमुई और अररिया जैसे जिलों में भी लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। मतदान के दौरान कुछ जगहों पर हल्की झड़पों और तकनीकी दिक्कतों की खबरें जरूर आईं, लेकिन चुनाव आयोग ने स्थिति पर जल्द नियंत्रण पा लिया।
#BreakingNews | बिहार में रिकॉर्ड तोड़ मतदान
भारत निर्वाचन आयोग के अनुसार, बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में शाम 5 बजे तक 67.14% वोटिंग हुई |#BiharElections #VoterTurnout #Democracy #ECI pic.twitter.com/bIIM4IL04M
— डीडी न्यूज़ (@DDNewsHindi) November 11, 2025
सुरक्षा व्यवस्था और चुनाव आयोग की सख्ती
चुनाव आयोग ने इस बार सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बेहद सख्त कदम उठाए थे। 45,399 पोलिंग बूथों में से करीब 4,000 बूथों को संवेदनशील और अति-संवेदनशील घोषित किया गया था। इन इलाकों में अर्धसैनिक बलों के साथ स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीमों को तैनात किया गया। नेपाल, झारखंड और पश्चिम बंगाल की सीमाओं से सटे क्षेत्रों में एसएसबी की विशेष गश्त चल रही थी ताकि किसी बाहरी प्रभाव या अवैध गतिविधि को रोका जा सके।
ड्रोन कैमरों से निगरानी, लाइव वेबकास्टिंग और महिला सुरक्षा कर्मियों की तैनाती ने इस बार के चुनाव को बेहद पारदर्शी और सुरक्षित बनाया। चुनाव आयोग के अधिकारी ने बताया कि “बिहार में इस बार का मतदान सबसे शांतिपूर्ण और व्यवस्थित रहा है।”
यह भी पढ़े – प्रधानमंत्री मोदी का दो दिवसीय भूटान दौरा, थिम्फू एयरपोर्ट पर हुआ भव्य स्वागत







