बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं के खिलाफ लगातार हो रही हिंसा के बीच इसका असर अब क्रिकेट के मैदान तक पहुंच गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी BCCI ने शनिवार को बड़ा फैसला लेते हुए IPL फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को अपने बांग्लादेशी तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को टीम से रिलीज करने का निर्देश दिया है। इस फैसले की पुष्टि बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने की है। उन्होंने बताया कि मौजूदा हालात को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है और अगर KKR किसी रिप्लेसमेंट खिलाड़ी की मांग करता है, तो बोर्ड उस पर विचार करेगा।
लगातार उठ रही थी मुस्तफिजुर को हटाने की मांग
बीते कई दिनों से मुस्तफिजुर रहमान के IPL में खेलने को लेकर देशभर में विरोध हो रहा था। हिंदूवादी संगठनों, धर्म गुरुओं और कई राजनीतिक नेताओं ने बांग्लादेश में हो रही हिंसा का हवाला देते हुए मुस्तफिजुर पर IPL से बैन लगाने की मांग की थी। कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर, धीरेंद्र शास्त्री और जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने सार्वजनिक रूप से मुस्तफिजुर को KKR से हटाने की मांग की थी। वहीं, शिवसेना नेता संजय निरुपम और भाजपा नेता संगीत सोम भी इस मुद्दे पर खुलकर सामने आए।

शाहरुख खान के खिलाफ भी हुए प्रदर्शन
मुस्तफिजुर को KKR में शामिल किए जाने के बाद टीम के मालिक और अभिनेता शाहरुख खान को भी विरोध का सामना करना पड़ा। गुरुवार को कई जगहों पर हिंदूवादी संगठनों और नेताओं ने शाहरुख खान के खिलाफ प्रदर्शन किए और KKR के फैसले पर सवाल उठाए।

बांग्लादेश में हिंसा बनी वजह
बांग्लादेश में पिछले 14 दिनों में तीन हिंदुओं की हत्या की खबरों के बाद यह मामला और गंभीर हो गया। वहां हिंदू समुदाय को निशाना बनाया जा रहा है। इसी पृष्ठभूमि में मुस्तफिजुर रहमान के IPL में खेलने को लेकर विरोध तेज हुआ और आखिरकार BCCI को दखल देना पड़ा।
KKR को लगा दोहरा झटका, IPL 2026 की तैयारी पर असर
BCCI के इस आदेश से कोलकाता नाइट राइडर्स को बड़ा नुकसान होने वाला है। KKR ने IPL 2026 के मिनी ऑक्शन में मुस्तफिजुर रहमान को 9 करोड़ 20 लाख रुपये में खरीदा था। अब न सिर्फ टीम को आर्थिक नुकसान झेलना पड़ेगा, बल्कि उसे एक अनुभवी तेज गेंदबाज भी खोना पड़ेगा।
बताया जा रहा है कि IPL 2026 की शुरुआत 26 मार्च से होगी, जबकि फाइनल मुकाबला 31 मई को खेला जाएगा। ऐसे में सीजन शुरू होने से पहले KKR को अपनी टीम संयोजन में बड़ा बदलाव करना होगा।
यह भी पढ़ें : Varanasi में 72वीं नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप कल होगी शुरू, पीएम मोदी चैम्पियनशिप का करेंगे वर्चुअल उद्घाटन








