आजमगढ़ में बोले राज्य मंत्री दयालु मिश्र — जीएसटी दरों में कमी से आम जनता को मिली राहत, नकली कफ सिरप बनाने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई

Share This Article

आजमगढ़ जिले के लालगंज में आयोजित व्यापारी संगठन के शपथ ग्रहण समारोह में पहुँचे खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर मिश्र उर्फ दयालु ने केंद्र सरकार की जीएसटी सुधार नीतियों की सराहना की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार ने जीएसटी दरों में ऐतिहासिक कमी कर आम जनता, व्यापारियों और किसानों को बड़ी राहत दी है। दयालु मिश्र ने कहा कि इन बदलावों का सीधा असर महंगाई पर पड़ा है, जिससे आवश्यक वस्तुओं के दाम घटे हैं और बाजारों में नई रौनक लौटी है।

मंत्री ने कहा कि जीएसटी दरों में कमी से व्यापारिक गतिविधियाँ बढ़ीं हैं, निवेशकों का भरोसा मजबूत हुआ है और उपभोक्ताओं को भी सस्ते दामों पर वस्तुएँ मिल रही हैं। उन्होंने बताया कि यह सुधार प्रधानमंत्री मोदी के ‘सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास’ के विजन को साकार करता है।

कार्यक्रम के दौरान जब पत्रकारों ने हाल ही में नकली कफ सिरप से हुई बच्चों की मौतों के मामले पर सवाल पूछा, तो मंत्री ने कहा कि सरकार इस मामले को बेहद गंभीरता से ले रही है। दोषी कंपनियों के खिलाफ व्यापक कार्रवाई की जा रही है — औषधि नियंत्रण विभाग की टीमें लगातार छापेमारी कर रही हैं और संदिग्ध दवाओं के सैंपल टेस्टिंग की प्रक्रिया तेज की गई है।

दयालु मिश्र ने कहा कि जिस कंपनी पर आरोप है, उसे सीज कर दिया गया है और उसका निर्माता फरार है, जिसे जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं करेगी और दोषियों को कठोर सजा दिलाई जाएगी ताकि भविष्य में कोई इस तरह की घटना दोहराने की हिम्मत न कर सके।

राज्य मंत्री ने उपस्थित व्यापारियों से कहा कि सरकार ईमानदार व्यापारियों के साथ खड़ी है और पारदर्शी व्यवस्था के माध्यम से भ्रष्टाचार को समाप्त करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने युवाओं से भी आग्रह किया कि वे ‘मेक इन इंडिया’ और ‘वोकल फॉर लोकल’ के तहत स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा दें।

इस अवसर पर बड़ी संख्या में व्यापारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि और भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन संगठन के पदाधिकारियों ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Channel

Advertisement

[wonderplugin_slider id=1]

Live Poll

Are You Satisfied DD News UP

Also Read This