अमरोहा में बांग्लादेशी महिला और पति गिरफ्तार, नेपाल बॉर्डर से अवैध प्रवेश का खुलासा—IB ने 8 घंटे की पूछताछ की

बांग्लादेशी

Share This Article

अमरोहा जिले में मंडी धनौरी पुलिस ने दो महीने से भारत में अवैध रूप से रह रही बांग्लादेशी महिला रीना बेगम और उसके पति राशिद अली को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। मामले की जानकारी मिलने पर खुफिया विभाग की टीम ने दोनों से लगभग दो घंटे तक पूछताछ की। पूछताछ के दौरान उनके पास से निकाह की रसीद भी मिली। यह कार्रवाई तब हुई जब पुलिस को सूचना मिली कि सऊदी अरब में काम करने वाला राशिद अली दो माह पहले एक बांग्लादेशी महिला को साथ लेकर भारत लौटा है।

जांच में पता चला कि रीना बेगम, जो ढाका के गाजीपुर जिले की निवासी है, सऊदी अरब में उसी अस्पताल में नौकरी करती थी जहाँ राशिद अली फर्नीचर का ठेका संभालता था। वहीं दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और उन्होंने निकाह कर लिया। निकाह के बाद रीना ने नेपाल बॉर्डर के रास्ते भारत में अवैध तरीके से प्रवेश किया। इस दौरान राशिद की पहली पत्नी नगर में ही रह रही थी। पुलिस ने विदेशी अधिनियम के तहत रीना पर और अवैध रूप से आश्रय देने व साथ लाने के आरोप में राशिद पर एफआईआर दर्ज की है।

सूचना मिलते ही पुलिस ने बांग्लादेशी पर उठाया कदम

गुरुवार को पुलिस को जानकारी मिली कि मोहल्ला कटरा, सुनहरी मस्जिद के पास रहने वाला राशिद अली एक बांग्लादेशी महिला को अपने साथ रह रहा है। दोपहर बाद पुलिस ने दोनों को पकड़कर थाने लाया और इसकी सूचना उच्चाधिकारियों व खुफिया एजेंसियों को दी। अमरोहा से आई IB टीम ने रीना और राशिद से गहन पूछताछ की।

पुलिस के अनुसार रीना बेगम ने शुरू में झूठ बोलते हुए खुद को पश्चिम बंगाल की निवासी बताया, लेकिन वायरल वीडियो दिखाए जाने पर और कड़ी पूछताछ में राशिद ने स्वीकार किया कि रीना वास्तव में बांग्लादेश से आई है।

बांग्लादेशी महिला का वायरल वीडियो ने खोला राज

सोशल मीडिया पर रीना बेगम का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वह विमान में बैठकर “बाय-बाय बांग्लादेश” कहते हुए नजर आ रही है। एक अन्य वीडियो में वह बांग्लादेश एयरलाइंस के विमान के सामने बंगला भाषा में कुछ बोलती दिखाई देती है। इन्हीं वीडियो के आधार पर खुफिया एजेंसियों का शक पुख्ता हुआ कि रीना का बांग्लादेश से सीधा संबंध है।

नेपाल सीमा के रास्ते भारत में दाखिल हुए

खुफिया एजेंसियों के सूत्रों के अनुसार निकाह के कुछ समय बाद रीना सऊदी अरब से बांग्लादेश लौट गई थी। कुछ समय बाद राशिद भी वहां पहुंचा। दोनों फिर टूरिस्ट वीजा पर नेपाल गए और अक्टूबर 2025 में नेपाल बॉर्डर के रास्ते भारत में घुस आए। पूछताछ के दौरान राशिद कई सवालों का सही जवाब नहीं दे पाया। पुलिस और इंटेलिजेंस टीम ने कुल आठ घंटे तक दोनों से पूछताछ की।

बांग्लादेशी महिला पर एफआईआर दर्ज, दोनों गिरफ्तार

एसपी अमित कुमार आनंद ने बताया कि महिला के अवैध रूप से भारत में प्रवेश और रहने के मामलों में FIR दर्ज की गई है। राशिद पर अवैध रूप से विदेशी नागरिक को साथ रखने के आरोप में मुकदमा कायम किया गया है। दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है और शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Channel

Advertisement

[wonderplugin_slider id=1]

Live Poll

Are You Satisfied DD News UP

Also Read This