अभिषेक पाठक–शिवालिका ओबेरॉय बनने वाले हैं माता-पिता, एक्ट्रेस ने शेयर की पहली प्रेग्नेंसी तस्वीरें

Share This Article

मुंबई, महाराष्ट्र। बॉलीवुड से एक खुशखबरी सामने आई है। प्यार का पंचनामा के निर्देशक अभिषेक पाठक और अभिनेत्री शिवालिका ओबेरॉय जल्द ही पहली बार माता-पिता बनने वाले हैं। मां बनने जा रहीं शिवालिका ने अपनी पहली प्रेग्नेंसी फोटोशूट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की हैं, जो देखते ही देखते वायरल हो गईं।

शिवालिका ओबेरॉय ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर तस्वीरों की एक प्यारी सीरीज़ शेयर की, जिसमें वह अपने बेबी बंप को प्यार से थामे हुए नज़र आ रही हैं। इन तस्वीरों के साथ उन्होंने कैप्शन लिखा —
“Holding this close.”

तस्वीरों में शिवालिका बेहद खुश और आत्मविश्वास से भरी दिखाई दे रही हैं। उन्होंने सादा टैंक टॉप और बैगी डेनिम जींस पहन रखी है, जिसमें उनका मैटरनिटी ग्लो साफ झलक रहा है। वहीं इंस्टाग्राम स्टोरी पर उन्होंने मज़ाकिया अंदाज़ में लिखा —
“When you finally find the courage to post, but not the permission.”

दिसंबर 2025 में की थी प्रेग्नेंसी अनाउंसमेंट

इससे पहले दिसंबर 2025 में कपल ने क्रिसमस सेलिब्रेशन के दौरान अपनी प्रेग्नेंसी की खबर फैंस के साथ साझा की थी। सोशल मीडिया पोस्ट में उन्होंने लिखा था —
“Our love story found its sweetest verse — a tiny blessing is joining our universe.”

इस घोषणा के बाद से ही फैंस और सेलेब्स कपल को लगातार बधाइयाँ दे रहे हैं।

 

गोवा में हुई थी डेस्टिनेशन वेडिंग

अभिषेक पाठक और शिवालिका ओबेरॉय ने कुछ सालों तक डेटिंग करने के बाद 9 फरवरी 2023 को गोवा में डेस्टिनेशन वेडिंग की थी। उनके वेडिंग रिसेप्शन में कार्तिक आर्यन, सनी सिंह, नुसरत भरूचा और इशिता राज शर्मा जैसी कई बॉलीवुड हस्तियां शामिल हुई थीं।

इसके अलावा अभिनेता अजय देवगन भी अपने भतीजे अमन देवगन के साथ शादी में शामिल हुए थे।

तुर्की में हुआ था फिल्मी प्रपोज़ल

अभिषेक पाठक ने शिवालिका को तुर्की में एक हॉट-एयर बैलून के नीचे बेहद रोमांटिक अंदाज़ में प्रपोज़ किया था। इस ग्रैंड प्रपोज़ल का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था और फैंस ने इसे “परफेक्ट बॉलीवुड मोमेंट” बताया था।

वर्क फ्रंट: ‘दृश्यम 3’ को लेकर चर्चा

वर्क फ्रंट की बात करें तो अभिषेक पाठक इस समय बहुप्रतीक्षित फिल्म दृश्यम 3 को लेकर सुर्खियों में हैं। फिल्म में एक बार फिर अजय देवगन विजय सलगांवकर के किरदार में नज़र आएंगे।

मेकर्स ने हाल ही में फिल्म की रिलीज़ डेट 2 अक्टूबर 2026 घोषित की है। इस पॉपुलर फ्रेंचाइज़ी की तीसरी किस्त की शूटिंग फिलहाल ज़ोरों पर चल रही है।

स्टार स्टूडियोज़ द्वारा प्रस्तुत और पैनोरमा स्टूडियोज़ के बैनर तले बन रही इस फिल्म को अभिषेक पाठक डायरेक्ट कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Channel

Advertisement

[wonderplugin_slider id=1]

Live Poll

Are You Satisfied DD News UP

Also Read This