आजमगढ़।
जिले के अतरौलिया थाना क्षेत्र के कड़सरा शिवदास का पुरा गांव में स्थित नूरी मस्जिद की मीनार पर सऊदी अरब का झंडा फहराने का मामला सामने आने से हड़कंप मच गया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस तुरंत सक्रिय हुई और मौके पर पहुंचकर झंडे को उतारकर सुरक्षित कर लिया।
पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि मस्जिद की देखरेख करने वाला नूर आलम (25 वर्ष) इस कृत्य के लिए जिम्मेदार है। पुलिस के अनुसार यह कार्य धार्मिक भावनाओं को आहत करने और समाज में वैमनस्य फैलाने वाला था।
पुलिस ने आरोपी नूर आलम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आवश्यक विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। इस मामले से जुड़ा वीडियो पुलिस ने साक्ष्य के रूप में पेनड्राइव में सुरक्षित कर लिया है।
एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने कहा कि मामले की जांच तेजी से की जा रही है और जल्द ही आरोपी पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि जिले में सौहार्दपूर्ण माहौल बनाए रखने के लिए पुलिस सतर्क है और हर स्थिति पर नजर रखी जा रही है।
इस घटना को लेकर विश्व हिंदू परिषद (गौ रक्षा विभाग) के गौरव सिंह रघुवंशी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी और प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की।
बाइट – चिराग जैन, एसपी ग्रामीण
बाइट – गौरव सिंह रघुवंशी, विश्व हिंदू परिषद (गौ रक्षा विभाग)
रिपोर्ट – आलोक कुमार







