झांसी–कानपुर हाईवे पर दर्दनाक हादसा: ट्रक का टायर फटा, दो महिलाओं समेत तीन की मौत, मकर संक्रांति पर मातम

Share This Article

उरई: शुक्रवार दोपहर झांसी–कानपुर नेशनल हाईवे पर ऐसा दर्दनाक हादसा हुआ, जिसने मकर संक्रांति की खुशियों को मातम में बदल दिया। एट थाना क्षेत्र के ग्राम जखोली के सामने तेज रफ्तार प्याज लदे ट्रक का टायर अचानक फट गया। अनियंत्रित ट्रक हाईवे किनारे खड़े लोगों पर पलट गया। इस भीषण हादसे में दो महिलाओं और ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो युवक-युवती गंभीर रूप से घायल हो गए।

मकर संक्रांति पर मायके आई थी महिला

जानकारी के मुताबिक, ग्राम जखोली निवासी अनंतराम की बहन लौंगश्री (45), जो ऊसरगांव (कोतवाली कालपी) की रहने वाली थीं, मकर संक्रांति के अवसर पर गुरुवार को अपनी बेटी वंदना (20) के साथ मायके आई थीं। शुक्रवार दोपहर लौंगश्री, उनकी भाभी माया देवी (65), नाती अरमान सिंह (18) और बेटी वंदना गांव के बाहर नेशनल हाईवे किनारे घर लौटने के लिए वाहन का इंतजार कर रहे थे।

टायर फटते ही मच गई तबाही

इसी दौरान झांसी की ओर से कानपुर जा रहा प्याज से लदा ट्रक अचानक टायर फटने के कारण बेकाबू हो गया। चालक वाहन पर नियंत्रण नहीं रख सका और ट्रक सीधे सड़क किनारे खड़े लोगों पर पलट गया। हादसा इतना भयानक था कि माया देवी और लौंगश्री की मौके पर ही मौत हो गई। ट्रक चालक भी इस दुर्घटना में जान गंवा बैठा, हालांकि उसकी पहचान अभी नहीं हो सकी।

चीख-पुकार और अफरा-तफरी

हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। आसपास के ग्रामीण मौके पर दौड़ पड़े। घायल वंदना और अरमान को गंभीर हालत में एंबुलेंस के जरिए उरई मेडिकल कॉलेज भेजा गया। चिकित्सकों ने वंदना की हालत नाजुक देखते हुए उसे झांसी रेफर कर दिया। वहीं अरमान का इलाज मेडिकल कॉलेज में जारी है।

हाईवे पर लगा लंबा जाम

दुर्घटना के चलते झांसी–कानपुर नेशनल हाईवे पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से राहत-बचाव कार्य शुरू किया। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद पलटे ट्रक को हटवाकर यातायात बहाल कराया जा सका।

डीएम और एसपी ने संभाला मोर्चा

हादसे की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडेय और पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार स्वयं मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया, मृतकों और घायलों के परिजनों से बातचीत की और हर संभव सहायता का भरोसा दिलाया। पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और दुर्घटना के कारणों की विस्तृत जांच शुरू कर दी गई है।

गांव में पसरा मातम

एक ही परिवार की दो महिलाओं की मौत से जखोली गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। त्योहार के मौके पर हुए इस हादसे ने पूरे इलाके को गमगीन कर दिया। ग्रामीणों की मांग है कि हाईवे पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं, ताकि भविष्य में ऐसे हादसों से बचा जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Channel

Advertisement

[wonderplugin_slider id=1]

Live Poll

Are You Satisfied DD News UP

Also Read This