नेशनल डेस्क।
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 का आगाज अगले महीने 7 फरवरी से होने जा रहा है। इस मेगा टूर्नामेंट की संयुक्त मेजबानी भारत और श्रीलंका करेंगे, जबकि फाइनल मुकाबला 8 मार्च को खेला जाएगा। गत चैंपियन के रूप में भारत एक बार फिर खिताब की प्रबल दावेदार माना जा रहा है। टीम इंडिया में अभिषेक शर्मा से लेकर जसप्रीत बुमराह जैसे कई मैच विनर खिलाड़ी मौजूद हैं, लेकिन पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर की नजर में भारत का सबसे बड़ा गेम चेंजर कोई और है।
अभिषेक या बुमराह नहीं, सूर्यकुमार यादव होंगे निर्णायक – अख्तर
शोएब अख्तर का मानना है कि टी20 वर्ल्ड कप 2026 में भारत के लिए सबसे अहम भूमिका कप्तान सूर्यकुमार यादव निभाएंगे। अख्तर के मुताबिक, अगर भारत को खिताब जीतना है तो सूर्यकुमार यादव का बल्ले से चलना बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि कप्तान का फॉर्म ही टीम इंडिया की किस्मत तय करेगा।
खराब फॉर्म के बावजूद भरोसा
भले ही सूर्यकुमार यादव मौजूदा समय में खराब फॉर्म से जूझ रहे हों, लेकिन शोएब अख्तर को उन पर पूरा भरोसा है। साल 2025 में सूर्यकुमार ने 19 टी20 पारियों में केवल 218 रन बनाए और उनका औसत महज 13.63 रहा। इसके बावजूद अख्तर का कहना है कि बड़े टूर्नामेंट में सूर्या जैसे खिलाड़ी ही असली फर्क पैदा करते हैं।
टीम इंडिया की जीत की कुंजी
पीटीवी स्पोर्ट्स से बातचीत में शोएब अख्तर ने कहा कि भारतीय टीम में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है और वह टी20 वर्ल्ड कप 2026 जीतने की सबसे बड़ी दावेदार है। उन्होंने साफ शब्दों में कहा,
“अगर भारत को विश्व चैंपियन बनना है, तो कप्तान सूर्यकुमार यादव को हर हाल में रन बनाने होंगे। वही टीम इंडिया के सबसे बड़े गेम चेंजर साबित हो सकते हैं।”
कप्तानी में शानदार, लेकिन व्यक्तिगत प्रदर्शन कमजोर
कप्तान बनने के बाद सूर्यकुमार यादव का रिकॉर्ड शानदार रहा है। उनकी कप्तानी में भारत ने अब तक 38 टी20 मैचों में 28 जीत दर्ज की हैं और केवल 6 मैच हारे हैं। बतौर कप्तान उनका जीत प्रतिशत 80.55% है, जो उनकी नेतृत्व क्षमता को दर्शाता है। हालांकि, कप्तान बनने के बाद उनके व्यक्तिगत प्रदर्शन में गिरावट जरूर देखने को मिली है।
अब देखने वाली बात यह होगी कि टी20 वर्ल्ड कप 2026 में सूर्यकुमार यादव अपने फॉर्म में वापसी कर पाते हैं या नहीं। अगर सूर्या का बल्ला चला, तो शोएब अख्तर की भविष्यवाणी सच साबित हो सकती है और भारत एक बार फिर विश्व विजेता बन सकता है।







