शाहजहांपुर में फर्जी दस्तावेज़ से धोखाधड़ी, पुलिस ने 03 आरोपियों को किया गिरफ्तार

शाहजहांपुर

Share This Article

शाहजहांपुर। जनपद में ठगी का एक बड़ा और चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवक के नाम पर फर्जी फर्म बनाकर 1 करोड़ 59 लाख रुपये की धोखाधड़ी कर दी गई। पीड़ित को अच्छी आमदनी का झांसा देकर उसके जरूरी दस्तावेजों का दुरुपयोग किया गया। पुलिस ने इस मामले में राजस्थान के दो युवकों समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।

अच्छी कमाई का लालच देकर रची गई साजिश 

कटरा थाना क्षेत्र के मोहल्ला आतिशीबाजान निवासी मोईद अली ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनके पड़ोसी शोएब ने उन्हें अपने नाम पर एक फर्म खोलने का सुझाव दिया था। शोएब ने भरोसा दिलाया कि फर्म बनने के बाद अच्छी कमाई होगी और किसी तरह का नुकसान नहीं होगा।

शोएब की बातों में आकर मोईद अली तैयार हो गए, लेकिन उन्हें क्या पता था कि यह भरोसा उनके लिए बड़ी मुसीबत बन जाएगा।

आधार-पैन और ओटीपी का हुआ दुरुपयोग 

पीड़ित मोईद अली के अनुसार, शोएब ने उनसे आधार कार्ड, पैन कार्ड और मोबाइल नंबर मांगा और कहा कि ये दस्तावेज खुदागंज निवासी सीए भूपेंद्र को देने होंगे। भरोसे में आकर मोईद अली ने अपने सभी दस्तावेज सौंप दिए।

इसके बाद उनके मोबाइल पर कई ओटीपी आए, जिनकी जानकारी भी उन्होंने शोएब को दे दी। इन्हीं ओटीपी और दस्तावेजों के सहारे आरोपियों ने उनके नाम पर “पलेटीनम राइट होम प्रिल” नाम से एक फर्जी फर्म खड़ी कर दी।

बैंकों में खुलवाए गए लिमिट खाते 

आरोपियों ने इस फर्जी फर्म के जरिए मोईद अली के नाम पर कई बैंकों में लिमिट खाते खुलवा दिए। इसके बाद मोईद अली को बहाने से दिल्ली ले जाया गया, जहां उनके खातों से करोड़ों रुपये का फर्जी लेनदेन किया गया।

पूरे खेल में मोईद अली को सिर्फ मोहरा बनाकर इस्तेमाल किया गया, जबकि असली फायदा ठगों ने उठाया।

विरोध करने पर दी गई धमकी

जब मोईद अली को इस पूरे लेनदेन और धोखाधड़ी की जानकारी हुई और उन्होंने इसका विरोध किया, तो आरोपियों ने उन्हें डराना-धमकाना शुरू कर दिया। लगातार धमकियों से परेशान होकर मोईद अली ने आखिरकार पुलिस का दरवाजा खटखटाया।

9 लोगों के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर

पुलिस ने मोईद अली की तहरीर के आधार पर इस मामले में कुल 9 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। नामजद आरोपियों में—

  • शोएब (आतिशीबाजान)

  • नागेन्द्र

  • भूपेंद्र (खुदागंज)

  • राजस्थान निवासी अजबदीन

  • राजस्थान निवासी अजहरूदीन

  • अलीशा फरदीन

सहित अन्य शामिल हैं।

तीन आरोपी गिरफ्तार, बाकी की तलाश जारी

तिलहर की सीओ ज्योति यादव ने बताया कि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी शोएब, और राजस्थान निवासी अजबदीन व अजहरूदीन को गिरफ्तार कर लिया है। तीनों से पूछताछ की जा रही है।

सीओ ने बताया कि इस ठगी नेटवर्क से जुड़े अन्य आरोपियों की तलाश जारी है और जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें : बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट में बड़ी कामयाबी, (Mountain Tunnel-5) की खुदाई का काम पूरा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Channel

Advertisement

[wonderplugin_slider id=1]

Live Poll

Are You Satisfied DD News UP

Also Read This