Varanasi: सिगरा स्थित स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में 4 से 11 जनवरी तक आयोजित होने जा रही 72वीं सीनियर नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप को भव्य बनाने की तैयारियां जोरों पर हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रतियोगिता का वर्चुअल शुभारंभ करेंगे। शुभारंभ समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे। उपमुख्यमंत्री और उत्तर प्रदेश वॉलीबॉल संघ के अध्यक्ष ब्रजेश पाठक की मौजूदगी में आयोजन अध्यक्ष एवं वाराणसी के महापौर अशोक तिवारी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर कार्यक्रम में आने का आमंत्रण दिया। मुख्यमंत्री ने आमंत्रण स्वीकार कर अपनी सहमति दे दी है। 30 प्रदेशों से 1200 खिलाड़ी लेंगे भाग।
समापन समारोह और मुख्य अतिथि
इस साल की चैंपियनशिप का समापन 11 जनवरी को होगा। समापन समारोह के मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या होंगे, जबकि भाजपा के प्रदेश संगठन मंत्री धर्मपाल सिंह को विशिष्ट अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है। प्रतियोगिता के कोऑर्डिनेटर डॉ. अभिमन्यु सिंह और महासचिव सर्वेश पांडेय ने जानकारी देते हुए बताया कि मैदान पर तैयारियां पूरी गति से चल रही हैं। प्रतियोगिता के लिए चार कोर्ट तैयार किए जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें: भ्रष्टाचार पर CM Yogi का बड़ा एक्शन, लखनऊ समेत 3 जिलों के ARTO सस्पेंड
अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार फ्लोर तैयार
चैंपियनशिप के सभी मैच अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार टेरा फ्लैक्स फ्लोर वाले कोर्ट पर खेले जाएंगे। इसके लिए फ्लोर पर काम अंतिम चरण में है और इसे पूरी तरह तैयार किया जा रहा है। आयोजन समिति ने बताया कि फ्लोर की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है, ताकि खिलाड़ियों को बेहतरीन प्रदर्शन का मौका मिले।







