मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार शाम उत्तर प्रदेश दिवस (24 से 26 जनवरी) के भव्य आयोजन को लेकर उच्चस्तरीय बैठक की। बैठक में मुख्यमंत्री ने साफ निर्देश दिए कि इस बार उत्तर प्रदेश दिवस को ऐतिहासिक, जनभागीदारी से जुड़ा और प्रदेश की पहचान को मजबूत करने वाला बनाया जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश दिवस का मुख्य आयोजन इस वर्ष लखनऊ स्थित राष्ट्र प्रेरणा स्थल पर किया जाएगा, जबकि नोएडा के शिल्पग्राम गौतमबुद्ध नगर समेत प्रदेश के सभी जनपदों में भी बड़े स्तर पर कार्यक्रम आयोजित होंगे।
देश-विदेश तक पहुंचेगा उत्तर प्रदेश दिवस का उत्सव
सीएम योगी ने निर्देश दिया कि उत्तर प्रदेश दिवस का आयोजन केवल प्रदेश तक सीमित न रहे, बल्कि देश के अन्य राज्यों और उन देशों में भी किया जाए, जहां बड़ी संख्या में उत्तर प्रदेश के प्रवासी नागरिक रहते हैं।
दिल्ली, महाराष्ट्र जैसे राज्यों में रहने वाले यूपी के प्रवासियों को इस आयोजन से जोड़ा जाएगा। इन कार्यक्रमों में संबंधित राज्यों के राज्यपाल, मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री और उत्तर प्रदेश से जुड़े प्रमुख लोगों को अतिथि के रूप में आमंत्रित किया जाएगा।
सरदार पटेल से लेकर बिरसा मुंडा तक को मिलेगा सम्मान
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश दिवस के मंच से सरदार वल्लभ भाई पटेल, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी, धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा जैसे महान व्यक्तित्वों को याद किया जाए।
उन्होंने निर्देश दिया कि वंदे मातरम् और आनंद मठ से जुड़ी नाट्य प्रस्तुतियां, लोक नृत्य, संगीत और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएं, ताकि नई पीढ़ी को देश की विरासत से जोड़ा जा सके।
ब्लॉक से लेकर लखनऊ तक कलाकारों को मिलेगा मंच
सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश दिवस पर ब्लॉक, नगर और जनपद स्तर पर गायन, वादन, नृत्य और नाट्य प्रतियोगिताएं कराई जाएं।
-
जनपद स्तर के विजेता मंडल स्तर पर जाएंगे
-
मंडल स्तर से चयनित कलाकारों को लखनऊ में प्रस्तुति का अवसर मिलेगा
-
उत्कृष्ट कलाकारों को सम्मानित भी किया जाएगा
मुख्यमंत्री ने कहा कि स्थानीय कलाकारों और कवियों को मंच देने से उनकी प्रतिभा को पहचान मिलेगी।
उत्तर प्रदेश गौरव सम्मान सहित कई वर्गों को मिलेगा सम्मान
मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि कार्यक्रम में निम्न्न को सम्मानित किया जाए।
-
उत्तर प्रदेश गौरव सम्मान
-
ओडीओपी से जुड़े उद्यमी
-
विश्वकर्मा श्रम सम्मान
-
माटी कला बोर्ड से जुड़े कारीगर
-
खेल विजेता
-
उत्कृष्ट महिलाएं
-
डॉक्टर
-
प्रगतिशील किसान और वैज्ञानिक
उन्होंने कहा कि अन्य राज्यों में रहने वाले यूपी के उन नागरिकों को भी सम्मान दिया जाए, जिन्होंने उद्यमिता, शिक्षा, कला, विज्ञान, प्रशासन और इनोवेशन के क्षेत्र में अच्छा कार्य किया है।
ओडीओपी और GI टैग उत्पादों की होगी भव्य प्रदर्शनी
सीएम योगी ने कहा कि ओडीओपी उत्तर प्रदेश की पहचान है। उत्तर प्रदेश दिवस के दौरान निम्न्न की प्रदर्शनी लगाई जाए। इस बार एक जिला-एक कुजीन को भी विशेष रूप से प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं।
-
सभी जीआई टैग उत्पाद
-
एक जिला-एक उत्पाद
-
विभागीय योजनाओं और उपलब्धियों
माघ मेले की तैयारियों पर भी CM योगी सख्त
बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने तीन जनवरी से प्रयागराज में शुरू होने वाले माघ मेले की तैयारियों की भी समीक्षा की। उन्होंने कहा कि माघ मेले में सुरक्षा, स्वच्छता, स्वास्थ्य, सुव्यवस्था पर किसी तरह की लापरवाही न हो। पार्किंग, शौचालय, सीसीटीवी निगरानी, नाविकों के पास लाइफ जैकेट और स्वास्थ्य सुविधाएं पूरी तरह से दुरुस्त रहें। श्रद्धालुओं से मनमाना शुल्क न लिया जाए। मेले में आने वाले आगंतुकों, कल्पवासियों, श्रद्धालुओं, स्नानार्थियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो। सीएम ने मिलावटखोरों पर सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया। सीएम योगी ने स्वास्थ्य सुविधाओं की तैयारियों की भी जानकारी हासिल की।
यह भी पढ़ें : UP Police Recruitment 2026: नए साल पर योगी सरकार का बड़ा तोहफा, यूपी पुलिस में 32,679 भर्तियां
जनसुनवाई और जवाबदेही पर मुख्यमंत्री का फोकस
सीएम योगी ने मुख्य सचिव, डीजीपी और सभी वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर कहा कि नियमित जनसुनवाई अनिवार्य हो। उन्होंने निर्देश दिए कि जनता की समस्याओं का समयबद्ध समाधान हो, फील्ड में अच्छे और ईमानदार अधिकारियों की तैनाती हो, राजस्व और पुलिस से जुड़े मामलों में जवाबदेही तय की जाए। मुख्यमंत्री ने साफ कहा कि मेरिट के आधार पर ही तैनाती सुनिश्चित की जाए। एडीजी, आईजी, पुलिस आयुक्त व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षक अपने अधीन कार्यरत अधिकारियों व कार्मिकों की जवाबदेही तय करें।







