लखनऊ में पुलिस मंथन 2025 शुरू, सीएम योगी को गार्ड ऑफ ऑनर

पुलिस मंथन 2025

Share This Article

लखनऊ में ‘पुलिस मंथन 2025’ का भव्य शुभारंभ

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शनिवार को दो दिवसीय वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों का सम्मेलन ‘पुलिस मंथन 2025’ शुरू हो गया। गोमती नगर स्थित सिग्नेचर बिल्डिंग पुलिस मुख्यालय में आयोजित इस सम्मेलन का शुभारंभ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री को गार्ड ऑफ ऑनर देकर सम्मानित किया गया।

सम्मेलन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिरकत कर प्रदेश की कानून-व्यवस्था, पुलिसिंग में आए सुधारों, नवाचारों और बीते 7-8 वर्षों में की गई सख्त कार्रवाई की गहन समीक्षा की। यह सम्मेलन केवल औपचारिक बैठक न होकर भविष्य की पुलिसिंग को दिशा देने वाला उच्चस्तरीय मंथन माना जा रहा है।

पुलिस मंथन 2025

कानून-व्यवस्था और बदली हुई पुलिसिंग पर मंथन

‘पुलिस मंथन 2025’ के दौरान प्रदेश में पुलिसिंग को लेकर बदली हुई धारणा और कानून-व्यवस्था में आए ठोस सुधारों पर विस्तार से चर्चा हुई। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश पुलिस ने बीते वर्षों में अपराध नियंत्रण, त्वरित कार्रवाई और जनता में भरोसा कायम करने की दिशा में सराहनीय काम किया है।

बैठक में संगठित अपराध, माफिया पर कार्रवाई, अपराधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति और प्रभावी निगरानी तंत्र पर भी मंथन किया गया। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट निर्देश दिए कि कानून-व्यवस्था से जुड़े मामलों में जीरो टॉलरेंस की नीति को और सख्ती से लागू किया जाए, ताकि आम जनता में सुरक्षा की भावना और मजबूत हो।

पुलिस मंथन 2025

भविष्य की पुलिसिंग का रोडमैप

सम्मेलन का एक प्रमुख एजेंडा भविष्य की पुलिसिंग के लिए स्पष्ट रोडमैप तैयार करना रहा। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने मुख्यमंत्री के समक्ष बीते वर्षों में लागू किए गए तकनीकी और प्रशासनिक नवाचारों की प्रस्तुति दी।

इस दौरान साइबर क्राइम, महिला सुरक्षा, संगठित अपराध, साम्प्रदायिक सौहार्द, त्वरित न्यायिक प्रक्रिया और आधुनिक तकनीक के उपयोग जैसे विषयों पर विशेष फोकस किया गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि बदलते समय के साथ पुलिस को भी तकनीक-सक्षम, संवेदनशील और जवाबदेह बनना होगा।

‘यक्ष ऐप’ का हुआ उद्घाटन

सम्मेलन के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ‘यक्ष ऐप’ का भी उद्घाटन किया। यह ऐप एआई और बिग डेटा एनालिसिस की मदद से तैयार किया गया है। इसका उद्देश्य बीट पुलिसिंग को और आसान, प्रभावी और पारदर्शी बनाना है।

पुलिस मंथन 2025

यक्ष ऐप’ में अपराध, अपराधियों और संवेदनशील क्षेत्रों का पूरा डेटा उपलब्ध रहेगा। इससे बीट कर्मियों के रोजमर्रा के कार्य सरल होंगे और पुलिस की कार्यप्रणाली में सुधार आएगा। अधिकारियों के अनुसार, यह ऐप जमीनी स्तर पर पुलिसिंग को मजबूत करने में अहम भूमिका निभाएगा।

यह भी पढ़ें : यूपी में मतदाता सूची में बड़े बदलाव, 2.89 करोड़ नाम हटने के आसार

सीएम योगी के सख्त निर्देश

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों से कहा कि पुलिस को जनता के प्रति संवेदनशील और जवाबदेह बनना होगा। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि अपराध नियंत्रण के साथ-साथ सुशासन और नागरिक सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश में कानून का राज स्थापित करना सरकार की प्राथमिकता है और इसमें पुलिस की भूमिका सबसे अहम है।

डीजीपी राजीव कृष्ण का बयान

डीजीपी राजीव कृष्ण ने कहा कि पहले ऐसे सम्मेलन केवल औपचारिक और प्रतीकात्मक कार्यक्रमों तक सीमित रहते थे, लेकिन मौजूदा सरकार ने इसे हाई लेवल राजनीतिक और प्रशासनिक मंथन में बदल दिया है। उन्होंने कहा कि इससे पुलिसिंग को नई दिशा और स्पष्ट विजन मिल रहा है। ‘पुलिस मंथन 2025’ सम्मेलन उत्तर प्रदेश पुलिस के लिए आत्ममंथन और भविष्य की रणनीति तय करने का अहम मंच बनकर उभरा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी और स्पष्ट निर्देशों से यह संदेश साफ है कि प्रदेश में कानून-व्यवस्था, अपराध नियंत्रण और जनता की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा।

यह भी पढ़ें : Pariksha Pe Charcha 2026 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, पीएम मोदी से सीधे संवाद करने और सवाल पूछने का मौका 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Channel

Advertisement

[wonderplugin_slider id=1]

Live Poll

Are You Satisfied DD News UP

Also Read This