Vijay Hazare Trophy: विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 के मुकाबलों में शुक्रवार को कई बड़े नामों ने सुर्खियां बटोरीं। दिल्ली की ओर से विराट कोहली ने महज 29 गेंदों में अर्धशतक जड़ते हुए शानदार पारी खेली, वहीं मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा पहली ही गेंद पर आउट होकर निराशाजनक प्रदर्शन का शिकार बने। दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश के कप्तान रिंकू सिंह के शतक ने टीम को एकतरफा जीत दिला दी।
गुजरात के खिलाफ कोहली की क्लासिक पारी, ऋषभ पंत और मिडिल ऑर्डर का योगदान
बेंगलुरु के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में खेले गए ग्रुप-डी मुकाबले में दिल्ली ने गुजरात के खिलाफ 9 विकेट पर 254 रन बनाए। टीम की शुरुआत खराब रही, लेकिन विराट कोहली ने मोर्चा संभालते हुए 61 गेंदों पर 77 रन बनाए। उनकी पारी में 11 चौके और एक छक्का शामिल रहा। दिल्ली की पारी को मजबूती देने में ऋषभ पंत ने अहम भूमिका निभाई। पंत ने 79 गेंदों पर 70 रन बनाए, जिसमें 8 चौके और 2 छक्के शामिल थे। हर्ष त्यागी ने भी 47 गेंदों पर 40 रन जोड़कर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।


रोहित शर्मा पहली गेंद पर आउट
जयपुर में खेले गए ग्रुप-सी मुकाबले में मुंबई के लिए दिन बेहद निराशाजनक रहा। उत्तराखंड के खिलाफ रोहित शर्मा बिना खाता खोले पहली ही गेंद पर आउट हो गए। हालांकि इसके बाद मुंबई ने वापसी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट पर 331 रन बनाए। हार्दिक तोमरे ने नाबाद 82 गेंदों में 93 रन की शानदार पारी खेली, जबकि मुशीर और सरफराज खान ने अर्धशतक लगाए।

रिंकू सिंह का शतक, यूपी की 227 रन से जीत
राजकोट में खेले गए ग्रुप-बी मुकाबले में उत्तर प्रदेश ने चंडीगढ़ के खिलाफ दमदार प्रदर्शन किया। कप्तान रिंकू सिंह ने सिर्फ 60 गेंदों पर नाबाद 106 रन बनाए, जबकि आर्यन जुयाल ने 118 बॉल पर 134 रन की शतकीय पारी खेली। यूपी ने 50 ओवर में 4 विकेट पर 367 रन बनाए। जवाब में चंडीगढ़ की टीम 140 रन पर सिमट गई और यूपी ने 227 रन से बड़ी जीत दर्ज की।

अंगकृष रघुवंशी को लगी चोट, ध्रुव शोरे ने लगातार सबसे अधिक शतक का रिकॉर्ड बराबरी किया
मुंबई के अंगकृष रघुवंशी को फील्डिंग के दौरान चोट लग गई। उन्होंने डीप मिडविकेट बाउंड्री पर कैच पकड़ने के लिए आगे की ओर डाइव लगाई। इससे उनके कंधे और सिर पर चोट लगी।अंगकृष को स्ट्रेचर पर मैदान से बाहर ले जाया गया। उन्हें जयपुर के एक अस्पताल में ले जाया गया है।

विदर्भ के ध्रुव शोरे ने राजकोट में हैदराबाद के खिलाफ खेले गए ग्रुप मैच में 77 गेंदों पर नाबाद 109 रन बनाए। इस शतक के साथ उन्होंने लगातार 5 मैचों में शतकीय पारी खेलने का रिकॉर्ड बराबर किया। लिस्ट-A क्रिकेट में यह उपलब्धि हासिल करने वाले शोरे पहले खिलाड़ी नहीं हैं, बल्कि तमिलनाडु के नारायण जगदीशन ने भी 5 मैचों में लगातार शतक लगाए हैं। शोरे ने अपनी इस पारी में 9 चौके और 6 छक्के लगाए, जिससे टीम ने 50 ओवर में 5 विकेट पर 365 रन बनाए। यह शोरे का लिस्ट-A क्रिकेट में आठवां शतक और लगातार पांचवां शतक था। इससे पहले, जगदीशन ने 2022-23 विजय हजारे ट्रॉफी में यह कारनामा किया था, जिसमें उन्होंने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ रिकॉर्ड 277 रन बनाए थे, जो लिस्ट-A क्रिकेट का सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर है। शोरे ने पिछले सीजन के आखिरी तीन मैचों में भी शतक लगाए थे। इस मैच में विदर्भ ने 89 रन से जीत दर्ज की।








