Vijay Hazare Trophy 2025-26 : भारतीय घरेलू क्रिकेट की प्रतिष्ठित वनडे टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 इस बार खास तौर पर चर्चा में है। 24 दिसंबर से शुरू हो रही इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया के कई बड़े सुपरस्टार्स खेलते नजर आएंगे। BCCI के निर्देश के बाद इंटरनेशनल क्रिकेटर घरेलू टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे हैं, जिससे विजय हजारे ट्रॉफी इस बार ‘वीआईपी टूर्नामेंट’ बन गई है। विराट कोहली, रोहित शर्मा, केएल राहुल, ऋषभ पंत जैसे दिग्गज खिलाड़ियों की मौजूदगी से स्टेडियमों में फैंस की भारी भीड़ जुटने की उम्मीद है। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 18 जनवरी को खेला जाएगा।
विराट कोहली 15 साल बाद विजय हजारे ट्रॉफी में
विराट कोहली दिल्ली की टीम का हिस्सा हैं और वे बेंगलुरु में खेले जाने वाले शुरुआती दो मुकाबलों में नजर आएंगे। करीब 15 साल बाद विजय हजारे ट्रॉफी में वापसी कर रहे विराट लिस्ट-ए क्रिकेट में शानदार रिकॉर्ड रखते हैं। हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में उनकी जबरदस्त फॉर्म दिल्ली की टीम को और मजबूत बनाती है।
7 साल बाद मैदान में उतरेंगे रोहित शर्मा
मुंबई की टीम में शामिल रोहित शर्मा भी करीब 7 साल बाद विजय हजारे ट्रॉफी खेलते दिखाई देंगे। शार्दुल ठाकुर की कप्तानी में मुंबई की टीम मजबूत नजर आ रही है। रोहित का अनुभव और फॉर्म टीम के लिए बड़ा हथियार साबित हो सकता है।
मुंबई ने विजय हजारे ट्रॉफी 2025–26 के लिए टीम का ऐलान किया। 🏏🔥
इस सीज़न टीम की कमान संभालेंगे शार्दुल ठाकुर। 💪 #VijayHazareTrophy #MumbaiCricket #ShardulThakur #DomesticCricket pic.twitter.com/HpcNK7ZDYF
— Doordarshan Sports (@ddsportschannel) December 20, 2025
ऋषभ पंत को मिली दिल्ली की कमान
व्हाइट बॉल टीम से बाहर चल रहे ऋषभ पंत इस टूर्नामेंट में दिल्ली की कप्तानी करते नजर आएंगे। ऋषभ पंत के लिए यह टूर्नामेंट खुद को दोबारा साबित करने का सुनहरा मौका है। बतौर कप्तान और विकेटकीपर-बल्लेबाज उनका प्रदर्शन खास रहेगा।
शुभमन गिल की फॉर्म पर सबकी नजर
पंजाब की टीम से खेल रहे शुभमन गिल के लिए विजय हजारे ट्रॉफी बेहद अहम है। न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज से पहले गिल के पास घरेलू क्रिकेट में लय हासिल करने का बेहतरीन अवसर है। लिस्ट-ए क्रिकेट में उनका औसत और रिकॉर्ड शानदार रहा है।
अभिषेक शर्मा के पास वनडे टीम में जगह बनाने का मौका
टी20 क्रिकेट में धूम मचा चुके अभिषेक शर्मा को भी पंजाब की टीम में शामिल किया गया है। विजय हजारे ट्रॉफी में दमदार प्रदर्शन कर वे टीम इंडिया के वनडे स्क्वॉयड में अपनी दावेदारी मजबूत कर सकते हैं।
के.एल. राहुल को मिलेगा मैच प्रैक्टिस का फायदा
कर्नाटक की टीम का हिस्सा के.एल. राहुल इस टूर्नामेंट को मैच प्रैक्टिस के तौर पर देख रहे होंगे। हालिया फॉर्म को बरकरार रखने के लिए विजय हजारे ट्रॉफी उनके लिए अहम साबित हो सकती है।
हार्दिक पंड्या की फिटनेस पर सस्पेंस
वडोदरा की टीम में शामिल हार्दिक पंड्या का खेलना पूरी तरह फिटनेस पर निर्भर करेगा। संभावना है कि वे सीमित मैचों में ही नजर आएं, लेकिन उनका ऑलराउंड प्रदर्शन टीम के लिए अहम हो सकता है।
अर्शदीप सिंह की घातक गेंदबाजी
पंजाब की टीम से खेल रहे अर्शदीप सिंह की तेज गेंदबाजी इस टूर्नामेंट में आकर्षण का केंद्र रहेगी। पिछली विजय हजारे ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन कर चुके अर्शदीप के पास एक बार फिर अपनी गेंदबाजी से छाप छोड़ने का मौका है। इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया के सुपरस्टार्स की मौजूदगी घरेलू क्रिकेट को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगी। फैंस के लिए यह टूर्नामेंट किसी इंटरनेशनल सीरीज से कम नहीं होने वाला है।
विजय हजारे ट्रॉफी 2025–26 🏏
झारखंड और पंजाब के स्क्वॉड्स पर डालिए एक नज़र 👀
झारखंड टीम की अगुवाई करेंगे ईशान किशन, वहीं पंजाब के कप्तान की घोषणा अभी बाकी। #VijayHazareTrophy #JharkhandCricket #PunjabCricket #DomesticCricket pic.twitter.com/fH6fgfMhsl
— Doordarshan Sports (@ddsportschannel) December 23, 2025
यह भी पढे़ – BCCI का ऐतिहासिक फैसला: महिला घरेलू क्रिकेटरों की मैच फीस में बड़ी बढ़ोतरी, जानें नया सैलरी स्ट्रक्चर









