बॉक्स ऑफिस पर ‘धुरंधर’ का कहर: 16 दिन में 500 करोड़ और 5 ऐसे रिकॉर्ड जो टूटना मुश्किल

dhurandhar-box-office-5-records-500-crore-collection

Share This Article

कुछ महीने पहले तक बॉलीवुड में ज्यादातर फिल्में 100 करोड़ क्लब में एंट्री लेने की जद्दोजहद में लगी थीं। कई फिल्में इस आंकड़े के आसपास पहुंचकर भी फेल हो गईं, जबकि तेरे इश्क में जैसी गिनी-चुनी फिल्में ही कामयाबी का स्वाद चख पाईं।

लेकिन फिर रिलीज़ हुई धुरंधर—और बॉक्स ऑफिस के सारे पैमाने ही बदल गए।
100, 200 या 300 करोड़ अब बड़ी बात नहीं रह गई। फिल्म 500 करोड़ क्लब में शामिल हो चुकी है और 600 करोड़ के आंकड़े की ओर तेज़ी से बढ़ रही है।

हालांकि अभी तक फिल्म छावा, जवान और पठान जैसी फिल्मों के लाइफटाइम कलेक्शन को पूरी तरह पार नहीं कर पाई है, लेकिन जिस रफ्तार से कलेक्शन बढ़ रहा है, उससे ये रिकॉर्ड भी सुरक्षित नहीं लगते।

‘धुरंधर’ के 5 बड़े रिकॉर्ड, जिन्हें तोड़ना आसान नहीं

1️⃣ सेकेंड वीक का ऐतिहासिक कलेक्शन
पहले हफ्ते में 207.25 करोड़ रुपये कमाने के बावजूद फिल्म हाईएस्ट फर्स्ट वीक का रिकॉर्ड नहीं बना सकी। लेकिन दूसरे हफ्ते में फिल्म ने इतिहास रच दिया।
धुरंधर ने सेकेंड वीक में 253.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर नया ऑल-टाइम रिकॉर्ड बना दिया। इससे पहले यह रिकॉर्ड पुष्पा 2 के नाम था, जिसने दूसरे हफ्ते में 196.5 करोड़ कमाए थे।

2️⃣ सेकेंड और थर्ड फ्राइडे का रिकॉर्ड
फिल्म ने सेकेंड फ्राइडे (32.5 करोड़) और थर्ड फ्राइडे (22.5 करोड़) के कलेक्शन में भी नया कीर्तिमान स्थापित किया।
इन दोनों ही कैटेगरी में पुराने रिकॉर्ड ‘पुष्पा 2’ और ‘छावा’ के नाम थे।

3️⃣ सैटरडे कलेक्शन में डबल धमाका
धुरंधर अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली सेकेंड सैटरडे फिल्म बन गई, जहां इसने 53 करोड़ रुपये जुटाए।
इतना ही नहीं, थर्ड सैटरडे कलेक्शन (34.25 करोड़) में भी फिल्म नंबर वन बन गई।

4️⃣ संडे कलेक्शन में भी नंबर वन
जहां पहले हफ्ते में फिल्म कुछ बड़े रिकॉर्ड से चूक गई थी, वहीं बाद के हफ्तों में उसने पूरी बाज़ी पलट दी।
सेकेंड संडे (58 करोड़) और थर्ड संडे (38.5 करोड़) के कलेक्शन में भी धुरंधर ने नया रिकॉर्ड बना दिया।

5️⃣ 16 दिन में 500 करोड़ क्लब
यह रिकॉर्ड शायद सबसे खास है।
अब तक किसी भी बॉलीवुड फिल्म ने सिर्फ 16 दिनों में 500 करोड़ का आंकड़ा नहीं छुआ था। इससे पहले जवान को यह मुकाम हासिल करने में 18 दिन लगे थे।


‘धुरंधर’ क्यों बनी इतनी खास?

फिल्म का निर्देशन आदित्य धर ने किया है और उन्होंने कहानी को जिस अंदाज़ में पर्दे पर उतारा, वह दर्शकों को सीधे जोड़ता है।
रणवीर सिंह के करियर में यह फिल्म एक और मजबूत अध्याय जोड़ती है।

वहीं अक्षय खन्ना का ग्लैमराइज्ड और इंटेंस अवतार उनके करियर का सबसे दमदार कमबैक माना जा रहा है।
आर माधवन को ‘रॉकेटरी’ के बाद एक बार फिर कुछ अलग करने का मौका मिला, जबकि अर्जुन रामपाल और संजय दत्त के नेगेटिव शेड वाले किरदारों को भी दर्शकों ने खूब पसंद किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Channel

Advertisement

[wonderplugin_slider id=1]

Live Poll

Are You Satisfied DD News UP

Also Read This