गोवा जिला पंचायत चुनाव 2025 में भारतीय जनता पार्टी और उसके सहयोगी दल महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी (MGP) के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन को मिली जीत पर देश के शीर्ष नेताओं ने प्रसन्नता व्यक्त की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और गोवा के मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत ने इस जनादेश को जनता के भरोसे और सुशासन की नीतियों की जीत बताया है। नेताओं की प्रतिक्रियाओं से स्पष्ट है कि भाजपा इस परिणाम को जमीनी स्तर पर अपने संगठनात्मक कार्य और विकास केंद्रित राजनीति का प्रतिफल मान रही है।
पीएम मोदी ने जताया गोवा की जनता का आभार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए गोवा की जनता का धन्यवाद किया। उन्होंने लिखा कि गोवा सुशासन और प्रगतिशील राजनीति का प्रतीक है। जिला पंचायत चुनावों में भाजपा-एमजीपी (NDA) परिवार को मिले मजबूत समर्थन के लिए मैं गोवा की सभी बहनों और भाइयों का आभार व्यक्त करता हूं। प्रधानमंत्री ने कहा कि इस जीत से गोवा के विकास के लिए किए जा रहे प्रयासों को और अधिक बल मिलेगा और केंद्र सरकार राज्य की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी प्रतिक्रिया में एनडीए के कार्यकर्ताओं की भूमिका को भी विशेष रूप से रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि जमीनी स्तर पर मेहनत करने वाले एनडीए कार्यकर्ताओं ने सराहनीय कार्य किया है, जिसके कारण यह शानदार सफलता हासिल हुई है। प्रधानमंत्री के इस बयान को संगठनात्मक मजबूती और बूथ स्तर पर किए गए प्रयासों की सार्वजनिक सराहना के रूप में देखा जा रहा है।
Goa stands with good governance.
Goa stands with progressive politics.
I thank my sisters and brothers of Goa for blessing the BJP–MGP (NDA) family with strong support in the Zilla Panchayat elections. This will add more vigour to our efforts for Goa’s growth. We are committed… https://t.co/rRI3vidqNc
— Narendra Modi (@narendramodi) December 22, 2025
पंचायत चुनाव में मिली जीत पर गृह मंत्री अमित शाह ने जताई खुशी
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी गोवा जिला पंचायत चुनाव में भाजपा को मिली जीत पर खुशी जाहिर की। उन्होंने ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए लिखा कि जिला पंचायत चुनावों में एनडीए को शानदार जीत दिलाने के लिए गोवा की जनता का हार्दिक धन्यवाद। अमित शाह ने मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत, गोवा भाजपा अध्यक्ष दामु नाइक और सभी पार्टी कार्यकर्ताओं को उनकी कड़ी मेहनत के लिए बधाई दी।
अमित शाह ने अपने संदेश में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए ने शासन के हर स्तर पर जनता की सेवा की है। जहां भी एनडीए को काम करने का अवसर मिला है, वहां विकास और सुशासन को प्राथमिकता दी गई है। उनके अनुसार, यह चुनावी परिणाम एनडीए की नीतियों, कार्यशैली और जनसेवा के प्रति जनता की स्वीकृति का प्रमाण है।
Heartfelt gratitude to the people of Goa for blessing the NDA with a resounding victory in the Zilla Panchayat polls. Congratulations to CM @DrPramodPSawant Ji, State BJP President Shri @DamuNaik Ji, and all the karyakartas for their hard work.
Under the leadership of PM Modi Ji…
— Amit Shah (@AmitShah) December 22, 2025
मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने जीत को बताया भरोसे का जनादेश
गोवा के मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत ने भी भाजपा की जीत पर जनता का आभार व्यक्त किया। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि गोवा में भाजपा नंबर वन है। गोवा की जनता ने भाजपा पर भरोसा जताकर हमें शानदार जीत दिलाई है। मुख्यमंत्री ने भाजपा-एमजीपी (NDA) गठबंधन के सभी नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्यों को हार्दिक बधाई दी।
मुख्यमंत्री सावंत ने कहा कि यह सशक्त जनादेश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गतिशील नेतृत्व और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा तथा राष्ट्रीय संगठन के मार्गदर्शन में चल रही डबल इंजन सरकार पर जनता के भरोसे को दर्शाता है। उन्होंने इसे जमीनी स्तर पर सशक्तिकरण और जन-केंद्रित शासन की साझा प्रतिबद्धता का प्रतीक बताया।
BJP No. 1 in Goa!
Thank you, Goa, for placing your trust in the BJP and blessing us with a thumping victory!
Heartiest congratulations to all the newly elected Zilla Panchayat members of the BJP–MGP (NDA) Alliance. This strong mandate reflects the people’s faith in the Double… pic.twitter.com/J9TnIds06d
— Dr. Pramod Sawant (@DrPramodPSawant) December 22, 2025
पार्टी कार्यकर्ताओं की भूमिका
मुख्यमंत्री ने गोवा भाजपा अध्यक्ष दामु नाइक के नेतृत्व में पार्टी के समर्पित कार्यकर्ताओं की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने संगठन के विजन को अंतिम छोर तक पहुंचाने के लिए अथक प्रयास किए। उन्होंने विश्वास जताया कि भाजपा के नेतृत्व वाला गठबंधन गोवा में सर्वांगीण विकास को गति देगा, पारदर्शी और जवाबदेह शासन को मजबूत करेगा और ‘विकसित गोवा’ के साथ-साथ ‘विकसित भारत’ के लक्ष्य की दिशा में निरंतर कार्य करता रहेगा।
यह भी पढ़े – चुनाव आयोग आज केरल, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ व अंडमान-निकोबार के लिए ड्राफ्ट मतदाता सूची करेगा जारी








