Bharti Singh दूसरी बार बनीं मां, 41 की उम्र में बेटे को दिया जन्म

Share This Article

Bharti Singh Second baby : मशहूर कॉमेडियन और टीवी होस्ट Bharti Singh दूसरी बार मां बन गई हैं। उन्होंने शुक्रवार, 19 दिसंबर को 41 वर्ष की उम्र में अपने दूसरे बच्चे को जन्म दिया। Bharti Singh और उनके पति Haarsh Limbachiyaa के घर एक बार फिर बेटे की किलकारी गूंजी है। इस खुशखबरी के बाद परिवार और करीबी दोस्तों में जश्न का माहौल है।

बताया जा रहा है कि भारती सिंह की डिलीवरी इमरजेंसी स्थिति में हुई। दरअसल, भारती को अपने टीवी शो लाफ्टर शेफ्स की शूटिंग करनी थी, लेकिन अचानक तबीयत बिगड़ने के कारण उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। इसके बाद डॉक्टरों की निगरानी में उनकी डिलीवरी कराई गई। फिलहाल भारती और नवजात शिशु दोनों स्वस्थ हैं।

डिलीवरी के दौरान उनके पति Haarsh Limbachiyaa लगातार उनके साथ मौजूद रहे। हर्ष टीवी इंडस्ट्री के जाने-माने लेखक और होस्ट हैं और अक्सर Bharti Singh के साथ अपने मजेदार बॉन्ड के लिए चर्चा में रहते हैं। दोनों की जोड़ी को दर्शकों का भरपूर प्यार मिलता है।

Bharti

Bharti Singh और Haarsh Limbachiyaa पहले से ही एक बेटे के माता-पिता हैं। उनके बड़े बेटे का नाम लक्ष्य है, जिसे परिवार में प्यार से “गोला” कहा जाता है। अब दूसरे बेटे के आने से परिवार की खुशियां दोगुनी हो गई हैं। खास बात यह है कि इस बार Bharti Singh और Haarsh limbachiyaa एक बेटी की उम्मीद कर रहे थे, लेकिन उन्हें फिर से बेटा हुआ है, जिसे लेकर भी वे बेहद खुश और संतुष्ट नजर आ रहे हैं।

कुछ समय पहले Bharti और Haarsh ने Switzerland trip के दौरान अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी की जानकारी फैंस के साथ साझा की थी। इसके बाद भारती ने सोशल मीडिया पर अपने Maternity Photoshoot की तस्वीरें भी पोस्ट की थीं, जिन्हें फैंस ने खूब पसंद किया। इन तस्वीरों में Bharti नीले रंग के सिल्क गाउन में बेहद खूबसूरत नजर आ रही थीं, जिस पर सफेद फूलों की एम्ब्रॉयडरी की गई थी।

Bharti

अपनी पहली प्रेग्नेंसी की तरह इस बार भी भारती ने गर्भावस्था के दौरान काम करना जारी रखा। उन्होंने कई इंटरव्यू में बताया था कि काम करने से उन्हें सकारात्मक ऊर्जा मिलती है। हाल ही में भारती ने अपनी Baby Shower Ceremony भी आयोजित की थी, जिसमें परिवार के सदस्य और करीबी दोस्त शामिल हुए थे। इस समारोह की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थीं।

भारती सिंह ने हाल ही में अपनी फिटनेस जर्नी को लेकर भी खुलकर बात की थी। उन्होंने बताया था कि अतिरिक्त वजन कम करने से उनकी सेहत में सुधार हुआ और इससे उन्हें नेचुरली कंसीव करने का आत्मविश्वास भी मिला।

यह भी पढे़ – Prayagraj : प्रयागराज में विजन 2047 थीम पर आधारित 11 दिवसीय पुस्तक मेले का भव्य शुभारंभ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Channel

Advertisement

[wonderplugin_slider id=1]

Live Poll

Are You Satisfied DD News UP

Also Read This