IPL 2026 की नीलामी… कैमरून ग्रीन बने सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी

IPL 2026

Share This Article

16 दिसंबर 2025 को अबु धाबी में IPL 2026 की मिनी नीलामी का आयोजन हुआ, जिसमें 369 खिलाड़ियों पर बोली लगाई गई। इस नीलामी में कुल 77 खिलाड़ियों को खरीदा जाएगा। IPL के इस सीजन में कई रोचक घटनाएँ देखने को मिलीं, एक तरफ अगर देखे तो कुछ खिलाड़ियों को रिकॉर्ड तोड़ बोली मिली, वहीं दुसरी तरफ कुछ खिलाड़ियों को खरीदार नहीं मिला।

कैमरून ग्रीन पर सबसे महंगी बोली

IPL 2026 की नीलामी की हाई लाइट कैमरून ग्रीन थे, जिन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स ने 25.2 करोड़ रुपये में खरीदा। इस बोली के साथ ग्रीन ने IPL इतिहास में सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी बनने का रिकॉर्ड अपने नाम किया। इससे पहले यह रिकॉर्ड मिचेल स्टार्क के नाम था, जिन्हें 2024 में 24.75 करोड़ रुपये में खरीदा गया था।

सरफराज खान और पृथ्वी शॉ को नहीं मिला खरीदार

इस नीलामी में कुछ ऐसे खिलाड़ी भी थे जिन्हें उनकी फॉर्म के बावजूद खरीदार नहीं मिले। सरफराज खान, जिन्होंने डोमेस्टिक क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया, उन्हे इस बार भी नीलामी में कोई टीम नहीं मिली। इसके अलावा, पृथ्वी शॉ को भी 75 लाख रुपये के बेस प्राइस पर कोई टीम नहीं खरीद पाई, हालांकि उनकी फॉर्म में सुधार की उम्मीद की जा रही थी।

प्रमुख खिलाड़ियों की खरीदी

डेविड मिलर जो साउथ अफ्रीका के अनुभवी बल्लेबाज है, उन्हे दिल्ली कैपिटल्स ने 2 करोड़ रुपये में खरीदा है। डेविड मिलर IPL के दिग्गज खिलाड़ी हैं और उनकी टीम को इस साल बड़ी उम्मीदें होंगी। वहीं बात करें वेंकटेश अय्यर, लियाम लिविंगस्टोन और दीपक हुड्डा की, तो इन खिलाड़ियों पर भी बोली लगी, जिनका बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये था।

KKR के पास सबसे बड़ा पर्स

कोलकाता नाइट राइडर्स के पास इस नीलामी में सबसे बड़ा पर्स था, जो 64.3 करोड़ रुपये था। KKR ने अपने पर्स का सही तरीके से उपयोग किया और कई बेहतरीन खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया, जिसमें कैमरून ग्रीन की रिकॉर्ड तोड़ खरीदी भी शामिल है।

अन्य टीमों की स्थिति

लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद ने भी इस नीलामी में अपने पर्स का सही उपयोग किया और टीम की जरूरतों के हिसाब से खिलाड़ियों को खरीदा। मुंबई इंडियंस के पास सबसे कम पर्स था, सिर्फ 2.75 करोड़ रुपये। फिर भी, मुंबई ने अपने चयन में कुछ अच्छे विकल्प चुने।

नीलामी में कुल 77 खिलाड़ियों पर बोली लगी

इस बार कुल 1390 खिलाड़ियों ने नीलामी के लिए अपना नाम दिया था, जिनमें से 369 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया गया। 77 खिलाड़ियों को अपनी नई टीम में जगह मिलेगी। आईपीएल की यह नीलामी न केवल खिलाड़ियों के लिए, बल्कि उनके फैंस के लिए भी बेहद रोमांचक रही।

यह भी पढे़ – West Bengal News : पश्चिम बंगाल के खेल मंत्री अरूप बिस्वास ने दिया इस्तीफा, मेसी के कार्यक्रम में बवाल के बाद छोड़ा पद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Channel

Advertisement

[wonderplugin_slider id=1]

Live Poll

Are You Satisfied DD News UP

Also Read This