Olympics 2028 : भारतीय महिला कुश्ती की बड़ी सितारों में से एक विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) ने संन्यास वापस लेकर फिर से मैट पर उतरने का ऐलान किया है। तीन बार की ओलंपियन और विश्व स्तर पर अपनी जबरदस्त पहचान बना चुकी विनेश फोगाट ने आज यानी शुक्रवार को एक सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से बताया कि वे अब 2028 लॉस एंजिलिस (LA) ओलंपिक ( Olympics) में हिस्सा लेने के लिए वापसी कर रही हैं।
पेरिस 2024 के बाद लिया था संन्यास
पिछले साल पेरिस 2024 ओलंपिक विनेश फोगाट ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में जगह बनाई और वे ओलिंपिक फाइनल में पहुंचने वाली भारत की पहली महिला रेसलर बन गईं। लेकिन फाइनल से पहले उनका वजन 100 ग्राम अधिक निकलने के कारण उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया गया। यह पल उनके लिए बेहद दर्द भरा था।
इसके बाद उन्होंने रेसलिंग से संन्यास का फैसला ले लिया था। उस समय खिलाड़ियों और लाखों भारतीय खेल प्रशंसकों ने उनके निर्णय पर दुख जताया था। सभी यही मान बैठे थे कि उन्होंने अपने जीवन का एक बड़ा और अंतिम फैसला ले लिया है। लेकिन अब विनेश ने फिर से साबित कर दिया कि सच्चे चैंपियन कभी हार नहीं मानते।

अपनी वापसी की घोषणा करते हुए विनेश ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा है कि – लोग मुझसे पूछते रहे कि क्या पेरिस मेरे करियर का अंत है। लंबे समय तक मेरे पास इसका जवाब नहीं था। मुझे मैट से, दबाव से, उम्मीदों से, यहां तक कि अपनी महत्वाकांक्षाओं से भी दूर हटने की ज़रूरत थी। इतने सालों में पहली बार, मैंने खुद को चैन की सांस लेने दी।
उन्होंने आगे कहा, “मैंने अपने सफर के महत्व को समझने के लिए समय लिया, ऊंचाइयों, दिल टूटने के पलों, बलिदानों और मेरे उन रूपों को समझा जिन्हें दुनिया ने कभी नहीं देखा। और इसी आत्मचिंतन में मुझे सच्चाई मिली, कि मुझे अब भी इस खेल से प्यार है। मैं अब भी प्रतिस्पर्धा करना चाहती हूं।”
LA 2028, नया लक्ष्य
चार साल बाद होने वाले लॉस एंजिलिस ओलंपिक में पदक जीतना अब विनेश का नया लक्ष्य है। एक बार संन्यास लेने के बाद दोबारा गतिशील खेल में लौटना बेहद चुनौतीपूर्ण होता है, खासकर तब जब खेल कुश्ती जैसा सख़्त और शरीर पर भारी पड़ने वाला हो। लेकिन विनेश हमेशा से ही दृढ़ निश्चय वाली खिलाड़ी रही हैं। उनके करियर में कई बार चोटें, विवाद और मानसिक दबाव आए ।
सिर्फ खिलाड़ी ही नहीं, विनेश आज हरियाणा के जुलाना से कांग्रेस विधायक भी हैं। राजनीति के बीच खेल की तैयारी करना एक बेहद चुनौतीपूर्ण मिश्रण है। लेकिन विनेश का कहना है कि वे अपने दोनों दायित्वों को पूरी निष्ठा से निभाने की कोशिश करेंगी।
— Vinesh Phogat (@Phogat_Vinesh) December 12, 2025
उनकी खेल में वापसी निश्चित रूप से कई सवाल लेकर आएगी, वे कब ट्रेनिंग शुरू करेंगी? उनकी कोचिंग टीम कौन होगी? क्या वे फिर से अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट्स में हिस्सा लेंगी? आने वाले महीनों में इन सभी सवालों के जवाब सामने आएंगे।
यह भी पढे़ – 15 से 18 दिसंंबर तक तीन देशों की यात्रा पर रहेंगे PM मोदी : जॉर्डन, इथियोपिया और ओमान की करेंगे यात्रा







