भारत के संविधान निर्माता और सामाजिक न्याय के अग्रदूत डॉ. Bhimrao Ambedkar की पुण्यतिथि पर देशभर में श्रद्धांजलि दी गई। संसद भवन परिसर में शनिवार को डॉ. भीमराव आंबेडकर के 70वें महापरिनिर्वाण दिवस पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु, उपराष्ट्रपति सी.पी.राधाकृष्णन, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने बाबा साहेब को नमन किया। इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू, अन्य मंत्री और सांसद भी मौजूद रहे। डॉ आंबेडकर की पुण्यतिथि को महापरिनिर्वाण दिवस के रुप में मनाया जाता है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाबा साहेब के महापरिनिर्वाण दिवस पर उन्हें याद किया
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बाबा साहेब के महापरिनिर्वाण दिवस पर उन्हें याद किया। उन्होंने एक्स पर लिखा कि डॉ. बाबा साहेब आंबेडकर को महापरिनिर्वाण दिवस पर सादर नमन। न्याय, समानता और संवैधानिक मूल्यों के प्रति उनकी दूरदर्शी नेतृत्व क्षमता और अटूट प्रतिबद्धता हमारे राष्ट्रीय मार्ग को निरंतर दिशा देती है। उन्होंने पीढ़ियों को मानव गरिमा को बनाए रखने और लोकतांत्रिक मूल्यों को सशक्त बनाने के लिए प्रेरित किया। विकसित भारत के निर्माण के लिए प्रयासरत हमारे मार्ग को उनके आदर्श यूं ही आलोकित करते रहें।
Remembering Dr. Babasaheb Ambedkar on Mahaparinirvan Diwas. His visionary leadership and unwavering commitment to justice, equality and constitutionalism continue to guide our national journey. He inspired generations to uphold human dignity and strengthen democratic values.
May…— Narendra Modi (@narendramodi) December 6, 2025
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने डॉ. आंबेडकर की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भारत के संविधान निर्माता और महान समाज सुधारक डॉ. भीमराव अम्बेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस के मौके पर शनिवार को लखनऊ में आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में बाबा साहेब की प्रतिमा पर फूल अर्पित कर उन्हें नमन किया। इस विशेष दिन पर सीएम योगी ने कहा कि बाबा साहेब ने केवल संविधान ही नहीं बनाया बल्कि देश को समानता, स्वतंत्रता और बंधुता का ऐसा मानक दिया जिससे वर्तमान में भारत विश्व की सबसे बड़ी लोकतांत्रिक शक्ति के रूप में स्थापित है। सीएम योगी ने हजरतगंज में डॉ. भीमराव आंबेडकर महासभा कार्यालय परिसर में बाबा साहेब की पुण्यतिथि के मौके पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम में कहा कि प्रदेश सरकार बाबा साहेब के आदर्शों के अनुरुप शिक्षा, सामाजिक समानता और वंचित वर्गों के उत्थान के लिए लगातार कार्य कर रही है। इस मौके पर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
भारतीय संविधान के शिल्पकार, बोधिसत्व ‘भारत रत्न’ बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर जी के महापरिनिर्वाण दिवस पर आज लखनऊ में आयोजित विशेष श्रद्धांजलि सभा में सहभाग किया एवं उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
बाबा साहब का जीवन दर्शन हमें एक नई प्रेरणा देता है और डबल… pic.twitter.com/zTaFsFKRVK
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) December 6, 2025
यह भी पढ़ें : उत्तर प्रदेश में TGT भर्ती परीक्षा: 7,466 पदों पर नियुक्ति के लिए यूपीपीएससी की घोषणा
महापरिनिर्वाण दिवस बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर की याद में मनाया जाता है
महापरिनिर्वाण दिवस बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर की याद में मनाया जाता है। वे भारत के संविधान बनाने वाली समिति के प्रमुख थे और आज़ाद भारत के पहले कानून मंत्री भी रहे। बाद में उन्होंने बौद्ध धर्म अपनाया और दलित बौद्ध आंदोलन को दिशा दी। 14 अप्रैल 1891 को महू (मध्यप्रदेश) में जन्मे आंबेडकर ने कोलंबिया यूनिवर्सिटी और लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से पढ़ाई की और डॉक्टरेट हासिल की। अपने करियर में उन्होंने वकील, प्रोफेसर, अर्थशास्त्री और नेता के रूप में काम किया। इसी योगदान को याद करते हुए हर साल 6 दिसंबर को महापरिनिर्वाण दिवस मनाया जाता है।







