Ghaziabad में निर्वाचक नामावलियों के पुनरीक्षण के दौरान लापरवाही के आरोप में 21 BLO के खिलाफ सिहानी गेट थाने में मामला दर्ज किया गया है। यह कार्रवाई निर्वाचन प्रभारी आलोक कुमार यादव की शिकायत पर की गई। बीएलओ पर गणना प्रपत्र एकत्रित न करने और ऑनलाइन फीडिंग में लापरवाही का आरोप है। पुलिस अब मामले की जांच कर रही है।
गाजियाबाद में निर्वाचक नामावलियों के विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम में लापरवाही करने वाले 21 BLO के खिलाफ सिहानी गेट थाने में मामला दर्ज किया गया है। यह कार्रवाई प्रभारी निर्वाचन अधिकारी आलोक कुमार यादव की शिकायत पर की गई। आरोप है कि BLO ने मतदाताओं के घर जाकर गणना प्रपत्र एकत्रित करने और उन्हें ऑनलाइन फीड कराने में लापरवाही बरती। आरोपित BLO शिक्षक, विद्युत निगम, जीडीए, नगर निगम और लोक निर्माण विभाग के कर्मचारी हैं।
नायब तहसीलदार आलोक यादव ने बताया कि BLO को चार नवंबर से चार दिसंबर तक मतदाताओं से गणना प्रपत्र लेने के निर्देश दिए गए थे, लेकिन कुछ ने अपना कार्य ठीक से नहीं किया और अभियान में सहयोग नहीं किया। लापरवाही करने वाले BLO में सुनीता शुक्ला, रेनू कुमारी, अनुराधा, अर्चना, चंद्रपाल सिंह, मिलिंद कुमार, मनीष सिशोदिया, दिग्विजय सिंह, अजय कुमार, विनिता, मुकेश गुप्ता, अंकित नागर, राकेश कुमार, सुशील कुमार, पीयूष शर्मा, अरुण कुमार, अनिल कुमार, शशि प्रभा, सीरीन फात्मा और सुनीता पाल शामिल हैं। एसीपी नंदग्राम उपासना पांडेय ने बताया कि शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच के आधार पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।