प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी , 29 नवंबर 2025 ( शनिवार ) से छत्तीसगढ़ के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे रायपुर में आयोजित होने वाले पुलिस महानिदेशकों और महानिरीक्षकों के 60वें अखिल भारतीय सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। सम्मेलन तीन दिन चलेगा और इसका उद्देश्य पुलिस विभाग की चुनौतियों और उनके समाधान में हुई प्रगति पर चर्चा करना है। पीएम मोदी इस सम्मेलन में विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक भी प्रदान करेंगे, जो पुलिस अधिकारियों की समर्पित और उत्कृष्ट सेवा को सम्मानित करता है।
इस सम्मेलन का खास मकसद सुरक्षित भारत के निर्माण की रूपरेखा तैयार करना है, ताकि विकसित भारत के सपनों को मजबूत सुरक्षा के साथ साकार किया जा सके। पुलिस सेवा के संवेदनशील और चुनौतीपूर्ण कार्यों को ध्यान में रखते हुए यह सम्मेलन देश के सुरक्षा तंत्र को और बेहतर बनाने का मंच प्रदान करता है। सम्मेलन में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और गृह राज्य मंत्री बंडी संजय कुमार भी मौजूद रहेंगे। उनके अनुभव और विचार सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने में मददगार साबित होंगे।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार से दो दिन के दौरे पर छत्तीसगढ़ जाएंगे। प्रधानमंत्री पुलिस महानिदेशकों और महानिरीक्षकों के 60वें अखिल भारतीय सम्मेलन में भाग लेंगे। पीएम मोदी विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक भी प्रदान करेंगे।@narendramodi @PMOIndia @PIBHindi pic.twitter.com/s667TVS18D
— DD News UP (@DDNewsUP) November 27, 2025







