बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन को जबरदस्त सफलता मिली है। इस ऐतिहासिक जीत का जश्न दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय में शुक्रवार शाम जोरदार तरीके से मनाया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद इस जश्न में शामिल हुए और कार्यकर्ताओं के बीच ‘बिहारी स्टाइल’ में गमछा लहराकर उत्साह बढ़ाया।
Speaking from the @BJP4India HQ.
https://t.co/z9kQk3U2be— Narendra Modi (@narendramodi) November 14, 2025
भाजपा मुख्यालय में उल्लास का माहौल
शाम 6 बजकर 51 मिनट पर पीएम मोदी बीजेपी मुख्यालय पहुंचे। कार्यकर्ताओं ने गमछे लहराकर उनका स्वागत किया। पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत कई वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे। हर ओर “जय बिहार” और “मोदी है तो मुमकिन है” के नारे गूंजते रहे।
जेपी नड्डा ने कहा कि जनता ने “जंगलराज” नहीं बल्कि विकास को चुना है। बिहार की जनता ने फिर साबित किया कि वे स्थिर और विकासशील सरकार चाहती है।
पीएम मोदी : जनता ने झूठ को नकारा, विश्वास की जीत हुई
अपने संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि बिहार चुनाव ने यह साबित कर दिया कि “झूठ हारता है और जन विश्वास जीतता है”। उन्होंने व्यंग्य करते हुए कहा, “जो छठ पूजा को ड्रामा कह सकते हैं, वे बिहार की इज्जत क्या करेंगे?”
पीएम मोदी ने विपक्ष पर सीधा प्रहार करते हुए कहा कि जमानत पर चल रहे लोगों का जनता ने साथ नहीं दिया। उन्होंने कहा कि बिहार की धरती लोकतंत्र की जननी है और वहां के लोगों ने लोकतंत्र की गरिमा को मजबूत किया है।
एनडीए की शानदार सफलता
बिहार विधानसभा की 243 सीटों में से एनडीए गठबंधन को भारी बहुमत मिला है। बीजेपी ने 90, जदयू ने 84, जबकि अन्य सहयोगियों एलजेपी, हम और आरएलएम को मिलाकर 28 से अधिक सीटें मिलीं। महागठबंधन की झोली में मात्र 35 सीटें गईं।
पीएम मोदी ने कहा, “बिहार के लोगों ने विकास और समृद्धि के लिए मतदान किया है। उन्होंने एनडीए को प्रचंड विजय दिलाकर यह साबित किया है कि बिहार अब पीछे नहीं देखेगा, बल्कि आगे बढ़ेगा।” उन्होंने जोड़ा, “हम जनता जनार्दन के सेवक हैं, और जनता का दिल जीतना ही हमारा सबसे बड़ा पुरस्कार है।”
दिल्ली में दिखा ‘बिहारी स्टाइल’ का जोश
दिल्ली मुख्यालय में ‘बिहारी अंदाज़’ साफ दिखाई दिया। मिठाइयाँ बांटी गईं, बिहार के पारंपरिक नारे लगाए गए, और प्रधानमंत्री मोदी ने भी कार्यकर्ताओं के साथ पूरे उल्लास से जश्न में भाग लिया। उन्होंने कहा कि “बिहार ने गर्दा उड़ा दिया” , यह जीत जनता के विश्वास और मेहनती कार्यकर्ताओं की समर्पण भावना की देन है।







