Bihar विधानसभा चुनाव 2025 के शुरुआती रुझानों में एनडीए बहुमत की दिशा में बढ़ रहा है, जबकि महागठबंधन पीछे नजर आ रहा है। मुख्यमंत्री पद को लेकर सियासी चर्चा तेज हो गई है। जदयू नेता मनीष कुमार वर्मा के फेसबुक पोस्ट में नीतीश कुमार का समर्थन सामने आने के बाद राजनीतिक हलचल बढ़ गई है।
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के शुरुआती रुझानों में एनडीए पूर्ण बहुमत के करीब है, जबकि महागठबंधन काफी पीछे नजर आ रहा है। इसी बीच मुख्यमंत्री पद को लेकर सियासी चर्चा तेज हो गई है।

जदयू के वरिष्ठ नेता और पूर्व आईएएस मनीष कुमार वर्मा ने फेसबुक पर नीतीश कुमार की फोटो शेयर करते हुए लिखा, “नीतीश जी थे, नीतीश जी हैं, नीतीश जी रहेंगे!” उनके इस पोस्ट ने राजनीतिक हलचल बढ़ा दी है और संकेत दिया कि एनडीए की सरकार में नीतीश कुमार ही सीएम होंगे।
यह भी पढ़ें : Bihar Assembly Election Results: वोट की गड़गड़ाहट – सबसे चौंकाने वाले परिणाम अब तक | DD News UP







