Bihar विधानसभा चुनाव 2025 में रिकॉर्ड मतदान के बाद आज नतीजे सामने आएंगे, जिससे यह तय हो जाएगा कि राज्य में सत्ता किसके हाथों में जाएगी। वोटों की गिनती जारी है और शुरुआती रुझानों में एनडीए बहुमत की ओर बढ़ता दिख रहा है। 243 सदस्यीय विधानसभा में सरकार बनाने के लिए 122 सीटों की आवश्यकता होती है।
NDA की सीटें और स्थिति
NDA में शामिल बीजेपी और जदयू—दोनों 101–101 सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं। चिराग पासवान की LJP (रामविलास) 29, उपेंद्र कुशवाहा की RLM 6 और जीतन राम मांझी की हम पार्टी भी 6 सीटों पर चुनाव मैदान में हैं।
महागठबंधन का समीकरण
महागठबंधन की तरफ से RJD 143, कांग्रेस 61, वाम दल 30 और VIP 9 सीटों पर लड़ रहे हैं। इसके अलावा कुछ क्षेत्रों—जैसे चैनपुर, करगहर, नरकटियागंज, सिकंदरा, कहलगांव और सुल्तानगंज—में महागठबंधन के घटक दलों के बीच “फ्रेंडली फाइट” भी देखने को मिल रही है।
हाई-प्रोफाइल सीटें जिन पर सबकी नजर
इस चुनाव में महुआ से तेजप्रताप यादव, अलीनगर से मैथिली ठाकुर, मोकामा से अनंत सिंह, छपरा से खेसारी लाल यादव, राघोपुर से तेजस्वी यादव, तारापुर से सम्राट चौधरी, लखीसराय से विजय सिन्हा और प्रशांत किशोर की जनसुराज पार्टी के प्रदर्शन पर देश भर का ध्यान केंद्रित है।







