Bihar चुनाव 2025: शुरुआती रुझानों में एनडीए की बड़ी बढ़त, अमित शाह की भविष्यवाणी सच

Bihar, बिहार चुनाव 2025, एनडीए बढ़त, महागठबंधन, अमित शाह बयान, बिहार चुनाव रुझान, NDA Lead Bihar, Bihar Election Results, BJP JDU Alliance, Bihar Election 2025

Share This Article

Bihar विधानसभा चुनावों की गिनती जारी है और शुरुआती रुझानों में एनडीए 160 से ज्यादा सीटों पर बढ़त बनाए हुए है, जबकि महागठबंधन 77 सीटों पर आगे है। गृह मंत्री अमित शाह ने पहले ही एनडीए की बड़ी जीत का अनुमान लगाया था, जो अब सही साबित होती दिखाई दे रही है। उन्होंने यह भी कहा था कि एनडीए में किसी तरह का मतभेद नहीं है।

Bihar विधानसभा चुनाव की मतगणना लगातार जारी है और शुरुआती आंकड़ों में एनडीए ने मजबूत बढ़त बना ली है। सुबह करीब 10:15 बजे तक आए रुझानों में एनडीए 162 सीटों पर आगे था, जबकि महागठबंधन 77 सीटों पर बढ़त बनाए हुए था।

अगर ये रुझान नतीजों में बदलते हैं, तो साफ है कि बीजेपी के नेतृत्व वाला एनडीए गठबंधन शानदार जीत दर्ज करेगा। एनडीए का यह प्रदर्शन गृह मंत्री अमित शाह के उस आत्मविश्वास भरे बयान को सही साबित करता दिख रहा है, जिसमें उन्होंने दावा किया था कि बिहार में एनडीए बड़ी जीत हासिल करेगा।

यह भी पढ़ें : Bihar Assembly Election Results: वोट की गड़गड़ाहट – सबसे चौंकाने वाले परिणाम अब तक | DD News UP

अमित शाह ने क्या कहा था?
चुनावी प्रचार के दौरान एक टीवी इंटरव्यू में अमित शाह ने कहा था कि एनडीए 160 सीटें जीतेगा और दो-तिहाई बहुमत के साथ सरकार बनाएगा। मौजूदा रुझान उनके इस आकलन को बिल्कुल सटीक साबित कर रहे हैं।

पिछले हफ्ते, जब एनडीए में मतभेदों की चर्चा चल रही थी, तब भी अमित शाह ने इन दावों को पूरी तरह खारिज कर दिया था। उन्होंने कहा था कि जेडीयू, लोजपा, हम और अन्य सहयोगी दलों के साथ एनडीए पूरी एकजुटता के साथ चुनाव लड़ रहा है और गठबंधन में किसी भी तरह का विवाद नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Channel

Advertisement

[wonderplugin_slider id=1]

Live Poll

Are You Satisfied DD News UP

Also Read This