Delhi के लाल किले के पास हुए धमाके की जांच में सामने आया है कि कार चलाने वाला आतंकवादी उमर उन नबी था। पुलिस ने विस्फोट स्थल से मिले अवशेषों, जैसे कार के स्टीयरिंग के पास पाया गया पैर का टुकड़ा, और उमर के परिवार (मां और भाई) के डीएनए नमूनों का मिलान करके यह पुष्टि की।
जांच के अनुसार, इस मामले में आरोपी डॉक्टर मुजम्मिल, डॉक्टर अदील और शाहीन ने लगभग 20 लाख रुपए जुटाकर उमर को दिए थे। इस समूह ने हरियाणा के गुरुग्राम और नूंह से करीब 3 लाख रुपए मूल्य का एनपीके उर्वरक खरीदा, जिसका इस्तेमाल आईईडी बनाने में किया गया। उमर ने इस ग्रुप के 2–4 सदस्यों के लिए सिग्नल ऐप भी बनाया था।
धमाका 10 नवंबर की शाम लगभग 7 बजे हुआ, जब भारी ट्रैफिक था। इससे आसपास कई वाहन भी प्रभावित हुए। पुलिस के अनुसार, धमाके से पहले उमर एक मस्जिद में करीब 10 मिनट रुका था। इस आतंकी हमले में अब तक 12 लोग मारे गए हैं।
यह भी पढ़ें : अफ्रीका से फिर भारत आएंगे चीते… राष्ट्रपति मुर्मू ने बोत्सवाना से समझौता किया







