‘वंदे मातरम्’ के 150 वर्ष : पीएम मोदी ने स्मरणोत्सव की शुरुआत की, जारी किया विशेष डाक टिकट और सिक्का

प्रधानमंत्री मोदी, वंदे मातरम्, 150 वर्ष, स्मरणोत्सव, डाक टिकट, सिक्का, वंदे मातरम् सामूहिक गायन, PM Modi, Vande Mataram, 150 years, commemoration, stamp, coin, Vande Mataram mass singing, Bankim Chandra Chatterjee, freedom struggle, Bharat Mata

Share This Article

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में वर्षभर चलने वाले राष्ट्रव्यापी स्मरणोत्सव का शुभारंभ किया। दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में आयोजित भव्य समारोह में उन्होंने राष्ट्रीय गीत के पूर्ण संस्करण के सामूहिक गायन में हिस्सा लिया और इस अवसर पर एक विशेष स्मारक डाक टिकट और स्मारक सिक्का भी जारी किया।

सामूहिक गायन और पोर्टल की शुरुआत, राष्ट्रव्यापी स्मरणोत्सव का उद्देश्य ‘वंदे मातरम्’ की महत्वता को फैलाना

प्रधानमंत्री मोदी ने इस दौरान एक समर्पित पोर्टल का भी शुभारंभ किया, इस कार्यक्रम के साथ ही 7 नवंबर 2025 से 7 नवंबर 2026 तक चलने वाले वर्षभर के राष्ट्रव्यापी स्मरणोत्सव की औपचारिक शुरुआत हो गई है, जिसमें पूरे देश में सांस्कृतिक, शैक्षणिक और जनसहभागिता से जुड़े आयोजन होंगे। देशभर के नागरिकों ने सुबह करीब 9:50 बजे ‘वंदे मातरम्’ के पूर्ण संस्करण का सामूहिक गायन किया, जिससे वातावरण राष्ट्रभक्ति की भावना से गूंज उठा। प्रधानमंत्री मोदी ने इस मौके पर कहा कि ‘वंदे मातरम्’ केवल एक गीत नहीं, बल्कि भारत माता की आत्मा की अभिव्यक्ति है, जो हर भारतीय के दिल में राष्ट्रीय गर्व और प्रेरणा का संचार करती है।

‘वंदे मातरम्’

प्रधानमंत्री मोदी ने याद दिलाया कि ‘वंदे मातरम्’ की रचना महान साहित्यकार बंकिमचंद्र चटर्जी ने 7 नवंबर 1875 को अक्षय नवमी के दिन की थी। बाद में यह गीत उनके प्रसिद्ध उपन्यास ‘आनंदमठ’ का हिस्सा बना और ‘बंगदर्शन’ पत्रिका में प्रकाशित हुआ।

यह भी पढ़ें : वंदे मातरम् के 150 वर्ष: पीएम मोदी ने शुरू किया एक वर्ष तक चलने वाला स्मरणोत्सव, इतिहास और आधुनिक भारत का संदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Channel

Advertisement

[wonderplugin_slider id=1]

Live Poll

Are You Satisfied DD News UP

Also Read This