‘KGF’ फेम एक्टर हरीश राय का निधन, कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री ने खोया एक महान कलाकार

हरीश राय, Harish Rai, KGF actor, Harish Rai death, Kannada film industry, Harish Rai cancer, Harish Rai acting, Harish Rai contributionKGF अभिनेता, हरीश राय निधन, कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री

Share This Article

कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता और ‘KGF’ फेम हरीश राय का गुरुवार को निधन हो गया। 63 वर्षीय हरीश राय लंबे समय से गले के कैंसर से जूझ रहे थे और इलाज के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली। तीन दशकों से अधिक समय तक फिल्म इंडस्ट्री में सक्रिय रहे हरीश राय अपनी दमदार अदाकारी के लिए जाने जाते थे। उन्होंने कई फिल्मों में अपनी गहरी छाप छोड़ी, चाहे बात खलनायक की भूमिका की हो या किसी भावनात्मक किरदार की — हरीश हर बार अपने प्रदर्शन से दर्शकों का दिल जीत लेते थे।

हरीश राय

हरीश राय को ‘KGF’ फिल्म से देशभर में पहचान मिली, जिसमें उन्होंने अहम किरदार निभाया था। उनकी अदाकारी में गहराई, सादगी और प्रभाव का अनोखा मिश्रण देखने को मिलता था। उनके निधन से कन्नड़ फिल्म जगत में शोक की लहर दौड़ गई है। हरीश राय का जाना न केवल कन्नड़ सिनेमा बल्कि पूरे भारतीय फिल्म जगत के लिए एक अपूरणीय क्षति है। उनकी कला और योगदान को हमेशा याद किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Channel

Advertisement

[wonderplugin_slider id=1]

Live Poll

Are You Satisfied DD News UP

Also Read This