बिहार विधानसभा चुनाव 2025: पहले चरण में 60.13 प्रतिशत मतदान, बेगूसराय निकला सबसे आगे

Share This Article

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण में मतदाताओं ने लोकतंत्र के महापर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। दिनभर राज्य के लोगों में मतदान को लेकर दिन भर खासा उत्साह देखने को मिला। आज पहले चरण के मतदान में कई दिग्गज नेताओं ने भी मतदान किया, इनमें CM नीतीश, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा, एवं ‘इंडिया’ गठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव शामिल हैं। चुनाव आयोग से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, 6 नवंबर को शाम 5 बजे तक औसतन 60.13 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। यह आंकड़े साल 2020 से बेहतर है। सुबह से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतारें देखी गईं, जिससे स्पष्ट है कि जनता ने लोकतांत्रिक अधिकारों का भरपूर उपयोग किया।

बेगूसराय जिले में दर्ज हुआ सबसे अधिक मतदान

राज्य के विभिन्न जिलों से प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक, बेगूसराय जिले में सबसे अधिक 67.32% मतदान दर्ज किया गया, जबकि शेखपुरा में सबसे कम 52.36% लोगों ने वोट डाला। अन्य जिलों की स्थिति भी उत्साहजनक रही — मधेपुरा में 65.74%, सहरसा में 62.65%, दरभंगा में 58.38%, मुजफ्फरपुर में 65.23%, गोपालगंज में 64.96%, सीवान में 57.41%, सारण में 60.90%, वैशाली में 59.45%, समस्तीपुर में 66.65%, खगड़िया में 60.65%, मुंगेर में 54.90%, लखीसराय में 62.76%, नालंदा में 57.58%, पटना में 55.02%, भोजपुर में 53.24% और बक्सर में 55.10% मतदान हुआ।

महिलाओं और युवाओं की सक्रिय भूमिका

इस बार के चुनाव में महिलाओं और युवाओं की भागीदारी उल्लेखनीय रही। कई मतदान केंद्रों पर पहली बार वोट डालने वालों में भारी उत्साह देखने को मिला। ग्रामीण इलाकों में भी लोगों ने विकास और रोजगार के मुद्दों को ध्यान में रखकर मतदान किया।

यह भी पढ़े – Bihar Election 2025: पहले चरण की वोटिंग में रिकॉर्ड तोड़ उत्साह, 25 साल बाद मतदान ने पार किया 60% आंकड़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Channel

Advertisement

[wonderplugin_slider id=1]

Live Poll

Are You Satisfied DD News UP

Also Read This