सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर मुख्यमंत्री ने दी श्रद्धांजलि –
भारत के पहले गृहमंत्री और लौह पुरुष के नाम से विख्यात सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर पूरे देश में उनके योगदान और आदर्शों को याद किया गया। लखनऊ के हजरतगंज स्थित सरदार पटेल पार्क में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके जीवन व कार्यों की महत्ता को रेखांकित किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि सरदार पटेल ने स्वतंत्र भारत को एकता और अखंडता के सूत्र में बांधा और आधुनिक भारत के निर्माण में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने देशवासियों से आग्रह किया कि लौह पुरुष के आदर्शों को अपनाते हुए सामाजिक और राष्ट्रीय एकता को मजबूत बनाएं।

‘रन फॉर यूनिटी’ से देश में एकता का संदेश –
इस मौके पर ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन भी किया गया, जिसमें स्कूलों, कॉलेजों और समाज के विभिन्न वर्गों के लोग शामिल हुए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस कार्यक्रम को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। प्रतिभागियों ने कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय एकता, भाईचारे और देशभक्ति का संदेश फैलाया। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014 से सरदार पटेल के जन्मदिन 31 अक्टूबर को ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ के रूप में मनाने की परंपरा शुरू की, ताकि देशभर में उनकी देशभक्ति और अदम्य साहस को याद किया जा सके।

उत्तर प्रदेश के जिलों में विविध कार्यक्रम आयोजित-
उत्तर प्रदेश में भी उनके आदर्शों पर आधारित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। गोंडा, कौशाम्बी, मऊ और आगरा समेत राज्य के कई जिलों में प्रभात फेरी, गोष्ठी और मैराथन दौड़ आयोजित हुई। इन आयोजनों में अधिकारियों, नागरिकों और युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रमों का उद्देश्य सिर्फ सरदार पटेल को श्रद्धांजलि देना नहीं था, बल्कि राष्ट्रीय एकता और समरसता का संदेश समाज तक पहुँचाना था। स्थानीय प्रशासन ने इसे सफल बनाने के लिए सभी सुरक्षा और व्यवस्थागत इंतजाम सुनिश्चित किए।

भारत माता के महान सपूत, लौह पुरुष, ‘भारत रत्न’ सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की 150वीं जयंती एवं ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ के अवसर पर आज लखनऊ में उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
इस अवसर पर ‘एक भारत-आत्मनिर्भर भारत’ को समर्पित राष्ट्रीय एकता दौड़ (Run For Unity) का… pic.twitter.com/Dgf8S4tfvK
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) October 31, 2025
यह भी पढ़ें: Sultanpur: सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर “रन फॉर यूनिटी”: राष्ट्रीय एकता और फिटनेस का संदेश







