पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी में बने गंभीर चक्रवाती तूफान ‘मोंथा’ के चलते मौसम विभाग ने अगले चार दिनों के लिए कई राज्यों में भारी बारिश और तेज हवाओं की चेतावनी जारी की है। IMD के अनुसार, यह तूफान वर्तमान में उत्तर-उत्तर पश्चिम दिशा में लगभग 12 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़ रहा है और 28 अक्टूबर को सुबह 8:30 बजे यह 14.9° उत्तर अक्षांश और 82.9° पूर्व देशांतर पर केंद्रित था। इसके चलते आंध्र प्रदेश के तिरुवल्लूर जिले समेत आसपास के इलाकों में तूफान का असर दिख सकता है। काकीनाडा तट के पास मछलीपट्टनम और कालींगपट्टनम के बीच यह तूफान मंगलवार की शाम या रात तक पहुंचेगा और इसकी रफ्तार 90 से 100 किमी प्रति घंटा रहने का अनुमान है।
झारखंड में 31 अक्टूबर तक भारी बारिश का अलर्ट-
IMD ने बंगाल की खाड़ी में बने तूफान के असर से झारखंड के कई जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई है। मंगलवार को सिमडेगा, पश्चिमी सिंहभूम, खूंटी और गुमला जिलों में तेज बारिश होने की चेतावनी है। वहीं, बुधवार को चतरा, गढ़वा, लातेहार और पलामू में बहुत भारी बारिश की आशंका है। इसके अलावा 30 और 31 अक्टूबर को गिरिडीह, कोडरमा, लोहरदगा, बोकारो, रामगढ़, हजारीबाग, रांची, खूंटी, गुमला, दुमका, गोड्डा, पाकुड़ और साहेबगंज में भी तेज बारिश होने की संभावना जताई गई है। विभाग ने स्थानीय प्रशासन को सतर्क रहने और प्रभावित इलाकों में आवश्यक राहत एवं बचाव इंतजाम करने का निर्देश दिया है।
बिहार में भी पड़ सकता है तूफान का असर-
मौसम विभाग ने बिहार के कई जिलों में 30 और 31 अक्टूबर को तेज बारिश और झोंकेदार हवाओं की चेतावनी दी है। इससे तापमान में गिरावट आने की संभावना है और ठंड का असर महसूस होने लगेगा। खासकर मिथिला और दक्षिण बिहार के जिलों में लोगों को सावधानी बरतने की हिदायत दी गई है। विभाग ने नदी किनारे और तटीय क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को अलर्ट किया है कि वे किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहें। इसके अलावा, सभी ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में प्रशासन को सड़क, बिजली और जल निकासी की तैयारियों को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।
राजस्थान में बारिश का पूर्वानुमान –
मौसम विभाग के अनुसार, उदयपुर और कोटा संभाग के साथ आसपास के जिलों में मंगलवार को कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं, अजमेर, जयपुर, भरतपुर और जोधपुर संभाग के कुछ हिस्सों में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई गई है, भारी बारिश की गतिविधियां 29 अक्टूबर से और बढ़ सकती हैं। इसके अलावा, राज्य के दक्षिणी और दक्षिण-पूर्वी क्षेत्रों में आने वाले 4-5 दिन तक हल्की से मध्यम बारिश का सिलसिला जारी रहने की उम्मीद है।
तमिलनाडु में बारिश के संकेत –
चेन्नई स्थित क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र (RMC) के ताजा बुलेटिन के अनुसार, तमिलनाडु के कई जिलों में 28 अक्टूबर को आंधी-तूफान और बिजली गिरने के साथ मध्यम बारिश होने की संभावना है। इनमें चेंगलपट्टू, चेन्नई, कांचीपुरम, रानीपेट, तिरुवल्लूर, तिरुवन्नामलाई, वेल्लोर, तिरुपत्तूर, विल्लुपुरम, तेनकासी, तिरुनेलवेली, थूथुकुडी और कन्याकुमारी शामिल हैं। मौसम विभाग ने बताया कि तटीय कर्नाटक, उत्तर आंतरिक कर्नाटक, तमिलनाडु, केरल और माहे में भी हल्की से मध्यम बारिश या गरज-चमक के साथ कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं, तमिलनाडु और रायलसीमा में 28 अक्टूबर, तेलंगाना में 28-29 अक्टूबर, और तटीय आंध्र प्रदेश व यनम में 30 अक्टूबर को कुछ क्षेत्रों में बहुत भारी बारिश की आशंका जताई गई है।
कई राज्यों में बारिश के अलर्ट जारी –
मौसम विभाग के अनुसार, आगामी दिनों में देश के कई हिस्सों में बारिश की गतिविधियां तेज हो सकती हैं। 30 अक्टूबर को पश्चिम मध्य प्रदेश में, 29-30 अक्टूबर को पूर्वी मध्य प्रदेश में, 27-30 अक्टूबर के बीच छत्तीसगढ़ और ओडिशा में, और 28-31 अक्टूबर के दौरान गंगीय पश्चिम बंगाल में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कहीं-कहीं भारी वर्षा होने की संभावना है। विशेष रूप से 28 अक्टूबर को दक्षिण ओडिशा और छत्तीसगढ़ में अत्यधिक भारी बारिश (21 सेंटीमीटर से अधिक) का खतरा जताया गया है। मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ में 28 अक्टूबर को 60-70 किमी/घंटा और 29 अक्टूबर को 50-60 किमी/घंटा की रफ्तार से तेज हवाओं के चलने की चेतावनी भी जारी की है।
28 अक्टूबर 2025 के लिए मौसम की चेतावनी #HeavyRainfall #VeryHeavyRain #ExtremelyHeavyRain #AndhraPradesh #Chhattisgarh #Odisha #Telangana #Saurashtra #Kutch #TamilNadu #CoastalKarnataka #GujaratRegion #Monsoon2025 @moesgoi @ndmaindia @DDNational @airnewsalerts pic.twitter.com/bhd6gxlzG3
— India Meteorological Department (@Indiametdept) October 28, 2025







