Unnao News: उन्नाव में आबकारी विभाग की बड़ी छापेमारी: सई नदी किनारे 60 लीटर कच्ची शराब बरामद, अवैध कारोबार पर कसा शिकंजा

Share This Article

उत्तर प्रदेश में अवैध शराब के कारोबार पर शिकंजा कसने के लिए आबकारी विभाग ने एक और सख्त कार्रवाई की है। उन्नाव जनपद में सई नदी किनारे चल रहे कच्ची शराब के धंधे को रोकने के लिए आज आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने ताबड़तोड़ छापेमारी की। इस कार्रवाई में 60 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गई, जबकि लगभग 700 किलोग्राम महुआ लहन को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया।

यह छापेमारी आबकारी आयुक्त, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, संयुक्त आबकारी आयुक्त लखनऊ जोन और उप आबकारी आयुक्त लखनऊ प्रभार के दिशा-निर्देश पर की गई। जिला आबकारी अधिकारी श्री अनुराग मिश्र के नेतृत्व में यह ऑपरेशन चलाया गया। टीम ने थाना मौरावां क्षेत्र के ग्राम चित्ताखेड़ा, सराय ठकुरी, असरेंदा और बरेन्दा में सई नदी किनारे बने अस्थायी ठिकानों पर कार्रवाई की।

इस अभियान में लखनऊ आबकारी टीम से निरीक्षक अखिलेश चौधरी, राम श्याम त्रिपाठी, राहुल सिंह, रायबरेली से रोबिन आर्या और लखनऊ प्रवर्तन से प्रदीप भारती शामिल रहे। वहीं उन्नाव टीम से निरीक्षक पी.पी. टंडन, निशांत सिंह और अखिलेश कुमार सिंह अपने स्टाफ के साथ सक्रिय रहे।
टीम ने मौके पर पहुंचते ही संदिग्ध ठिकानों की घेराबंदी की और गुप्त सूचना के आधार पर तस्करी में शामिल व्यक्तियों की तलाश शुरू की।

अभियान के दौरान नदी किनारे मिट्टी में दबाए गए ड्रम, प्लास्टिक कैन और बर्तन बरामद किए गए, जिनका इस्तेमाल शराब बनाने में किया जा रहा था। टीम ने मौके पर ही उन्हें ध्वस्त कर दिया।

जिला आबकारी अधिकारी अनुराग मिश्र ने बताया कि —

“यह कार्रवाई प्रदेशभर में चल रहे अवैध शराब उन्मूलन अभियान का हिस्सा है। हमारा लक्ष्य है कि कोई भी व्यक्ति जनपद में इस तरह की अवैध गतिविधियों में शामिल न हो। दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जा रही है।”

उन्होंने आगे कहा कि प्रशासन को कई दिनों से शिकायतें मिल रही थीं कि सई नदी के आसपास कुछ लोग अवैध रूप से कच्ची शराब बना रहे हैं। इससे न सिर्फ राजस्व हानि हो रही थी बल्कि स्थानीय लोगों के स्वास्थ्य पर भी बुरा असर पड़ रहा था।

आबकारी विभाग ने मौके से बरामद शराब और उपकरणों को कब्जे में लेकर आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
साथ ही स्थानीय पुलिस बल को भी निर्देश दिया गया है कि इन क्षेत्रों में नियमित गश्त बढ़ाई जाए ताकि इस तरह की अवैध गतिविधियों को दोबारा शुरू न किया जा सके।

संयुक्त आबकारी आयुक्त लखनऊ जोन ने उन्नाव टीम की कार्यवाही की सराहना करते हुए कहा कि इस ऑपरेशन ने तस्करों और शराब माफियाओं में खलबली मचा दी है। आने वाले समय में प्रदेश के अन्य जिलों में भी इसी तरह के अभियान चलाए जाएंगे।

स्थानीय ग्रामीणों ने प्रशासन की इस कार्रवाई की सराहना की है। एक ग्रामीण ने बताया,

“कई महीनों से सई नदी किनारे कुछ लोग चोरी-छिपे शराब बना रहे थे। रात के समय इधर अजनबी लोगों की आवाजाही बढ़ गई थी। अब कार्रवाई के बाद हमें राहत मिली है।”

ग्रामीणों का कहना है कि इससे पहले कई बार शिकायतें की गईं लेकिन अब जाकर कार्रवाई हुई जिससे माहौल शांत हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Channel

Advertisement

[wonderplugin_slider id=1]

Live Poll

Are You Satisfied DD News UP

Also Read This